Today Breaking News

गाजीपुर में हजारों रुपये कीमत के रेलवे टिकट संग RPF ने चार दलालों को पकड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर मंडल आरपीएफ की सीआईबी व स्थानीय आरपीएफ की टीम ने सोमवार को दरौली व जमानियां रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर 26 हजार 160 रुपए कीतम के पांच तत्काल टिकट के साथ चार दलालों को पकड़ा। इनके पास से दो मोबाइल व 9150 रुपया नगदी भी बरामद हुआ। लेकिन, मौके से एक दलाल फरार हो गया। आरपीएफ ने रेलवे की विभिन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चारों दलालों को रेलवे मजिस्ट्रेट डीडीयू न्यायालय भेजा जहां से सभी जेल भेज दिए गए।

आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि दरौली व जमानियां रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर विभिन्न नामों से तत्काल टिकट बनवाकर अधिक दाम में बेचने वाला गिरोह कार्य करने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। तत्काल टिकट के कार्य मे लगे दलालों को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई थी। सोमवार को सीआईबी दानापुर टीम के निरीक्षक पीके बरनवाल संग टीम ने पहले दरौली स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी की तो मौके से दिलदारनगर गांव निवासी अंकित राय व सराफत अहमद को दो तत्काल टिकट के साथ पकड़ा। जबकि एक अभियुक्त कुसी गांव निवासी सफउल्लाह खां फरार हो गया।

जमानियां रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी के दौरान जमानियां कस्बा के वार्ड 12 निवासी प्रह्लाद कुमार व चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के ढेड़गांवा निवासी चित्रसेन सिंह को पकड़ा गया। चारों अभियुक्तों के खिलाफ रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पीडीडीयू रेलवे मजिस्ट्रेट न्यायलय भेजा गया जहां से चारों जेल भेज दिए गए। टीम में उपनिरिक्षक राजीव कुमार, नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल सेराज अंसारी, सुमेश केशरी आदि थे।

यह टिकट हुआ बरामद

आरपीएफ व दानापुर की सीआईबी टीम ने दरौली रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी के दौरान दो दलालो को दो तत्काल टिकट के साथ पकड़ा। जिसमें एक टिकट ट्रेन संख्या 20104 क्लास स्लीपर का चार यात्रियों का गोरखपुर से एलटीटी का बना हुआ था जो 3580 रुपये का था। दूसरा तत्काल टिकट ट्रेन संख्या 20942 क्लास स्लीपर का चार यात्रियों का बना था जो जौनपुर से बांद्रा टर्मिनल का बना हुआ था जिसकी कीमत 3780 रुपया थी। वहीं जमानियां रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर से तीन तत्काल टिकट आठ नवंबर का बना था जो 18 हजार 800 रुपये का बना था। तलाशी के दौरान पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के साथ दो मोबाइल व 9150 रुपया नगदी बरामद हुआ। दिलदारनगर गांव निवासी अंकित राय ने पूछताछ में बताया कि कुसी गांव निवासी सफउल्लाह खां हम लोगों को पैसा देकर विभिन्न जगहों का तत्काल टिकट बनवाता था फिर टिकट को महंगे दामों पर बेचता था।

सिंडिकेट को तोड़ने में जुटा महकमा

दानापुर मंडल के जमानियां, दरौली, दिलदारनगर, भदौरा व गहमर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर विभिन शहरों का विभिन्न नामों से तत्काल टिकट बनवाकर महंगे दामों में बेचने का कार्य कर रही सेंडिकेंट को पकड़ने के लिए सीआईबी दानापुर व आरपीएफ की टीम लगी हुई है।टीम ने दरौली व जमानियां में छापेमारी कर चार दलालों को पकड़ा है। 

लेकिन अभी भी दिलदारनगर, भदौरा व गहमर में तत्काल टिकट की कालाबाजारी जोरों पर है।दलाल रात के पहर अपने लड़कों को खड़ा कर तत्काल टिकट बनाकर महंगे दामों में बेचते है। हालांकि काउंटर पर तैनात कर्मियों की भी मिलीभगत बताई जाती है। कर्मी भी अंदर से आरक्षण टिकट बनाकर अधिक रुपया लेते हैं। जमानियां व दिलदारनगर के आरक्षण काउंटर पर कई बार दलाल पकड़े गए। फिर भी इस कार्य में दलालों का सेंडिकेंट लगा हुआ है। इस सेंडिकेंट को तोड़ने के लिए आरपीएफ की टीम लगी हुई है।

'