Today Breaking News

छठ पर्व के बाद वापसी शुरू, डाला छठ के बाद वापसी के कारण ट्रेनों में भीड़, यात्रियों में संघर्ष

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. छठ पर्व के समाप्त होते ही ट्रेनों में भीड़ फिर से बढ़ने लगी है। त्योहार मनाने के बाद वापस लौट रहे लोगों के चलते लोकल ट्रेनों से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जबर्दस्त भीड़ रह रही है। ट्रेन की बोगियों में चढ़ने के लिए यात्रियों को संघर्ष करना पड़ रहा है। ट्रेनों का ठहराव भी महज दो मिनट का है। शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन सहित जमानियां स्टेशन पर यात्रियों की खासी भीड़ लगी रही। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी के जवान चक्रमण करते रहे। 

विभिन्न महानगरों से छठ मनाने घर आए लोग वापस लौटने लगे हैं। रेलवे स्टेशन का सूनापन एक बार फिर से कोलाहल में बदल गया है। लोकल या एक्सप्रेस हर ट्रेन के लिए यात्रियों की भीड़ शनिवार को देखी गई। दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी, ब्रहमपुत्र मेल, फरक्का, मगध व मुंबई जाने वाली कुर्ला पटना एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को बैठने की जगह भी नहीं मिली। यहां तक कि बोगियों में चढ़ने के लिए महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जनरल टिकट लेकर स्लीपर बोगी में चढ़े

एक्सप्रेस ट्रेनों की जनरल बोगियों का हाल यह रहा कि अधिकांश लोग उसमें सवार ही नहीं हो पाया। मजबूरी में लोगों को जनरल टिकट लेकर स्लीपर बोगी में सवार होकर अपना सफर पूरा करना पड़ा। भीड़ के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। 

स्टेशनों पर जवानों की ड्यूटी

दानापुर से सिकंदराबाद को जाने वाली ट्रेन में तो भारी भीड़ थी स्लीपर कोच तो जनरल की तरह भरे हुए थे और जनरल कोच में गेट के बाहर तक यात्री झूले पड़े थे। इस संबंध में दिलदारनागर जीआरपी प्रभारी शिव सागर डीपी ने बताया कि ट्रेनों में भीड़भाड़ को देखते हुए स्टेशनों पर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 

पटना-वाराणसी मेमो पैसेंजर निरस्त होने से बढ़ी परेशानी

वाराणसी जंक्शन पर प्लेटफार्म मरम्मत होने के कारण 45 दिनों के लिए पटना-वाराणसी मेमो पैसेंजर निरस्त होने से लोकल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि दानापुर मंडल की ओर से मेमो पैसेंजर का संचालन पटना से बक्सर के बीच किया जा रहा है। 

लोकल यात्रियों सहित यात्री कल्याण समिति ने इस पैसेंजर को पीडीडीयू तक चलाने की मांग की लेकिन रेलवे ने अब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया। सुबह 5:20 बजे बक्सर-पीडीडीयू, पुनः 7:12 बजे पर बक्सर-बनारस जाने के बाद दोपहर 12:24 बजे पटना-पीडीडीयू पैसेंजर है। सुबह 10:02 बजे पर जाने वाली पटना-वाराणसी के निरस्त होने से लोकल यात्री परेशान हैं।

'