गाजीपुर में ट्रेन से आत्महत्या करने वाले युवक की हुई पहचान, थाने पहुंचे परिजनों ने दी तहरीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर के सादात थाना क्षेत्र के सवास गांव के निकट मंगलवार की देर रात वाराणसी मऊ रेल लाइन पर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की बुधवार की दोपहर को पहचान हुई। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर सादात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं युवक की पहचान के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बीती रात वाराणसी मऊ रेल लाइन पर सादात थाना क्षेत्र के सवास गांव के निकट पटरी से गुजर रही मालगाड़ी के सामने कूदकर एक 21 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर लिया। उक्त घटना के बाद मालगाड़ी प्रेशर पाइप फट जाने के कारण कुछ समय तक घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी रही। जिसे ठीक कर सादात रेलवे स्टेशन पहुंचे मालगाड़ी के ड्राइवर ने उक्त घटना की जानकारी स्टेशन कर्मचारियों को दिया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे थाने पहुंचा दिया।
आखरी बार घर के बाहर चलते हुए देखा गया युवक
बुधवार की सुबह से शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू किया गया। काफी प्रयास के बाद दोपहर के समय युवक को ढूंढते हुए उसके परिजन थाने पहुंचे। जहां उसकी शिनाख्त शादियाबाद थाना क्षेत्र के जबरापार गांव निवासी कृपाकांत (21) पुत्र कैलाश प्रसाद के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया कि मध्यरात्रि करीब 12 बजे उसे आसपास के लोगों ने घर के बाहर सड़क पर टहलते देखा था। जब लोगों ने पूछा, तो उसने सिर में दर्द होना बताया था। फिर वह कैसे और किन परिस्थितियों में सवास पहुंचकर ट्रेन से कट गया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बीए तृतीय वर्ष का छात्र था मृतक
मृतक कृपाकांत तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। जो मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा कालेज से बीए तृतीय वर्ष में पढ़ रहा था। हादसे के बाद मृतक की मां किरन देवी, बड़े भाई कृष्णकांत, छोटे भाई कौशलकांत आदि का रो-रोकर बुरा हाल है।