Today Breaking News

वाराणसी में अग्निवीरों की भर्ती आज से शुरू, सुरक्षा और सुविधाओं पर पूरी नजर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 16 नवंबर से प्रस्तावित अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों के छावनी क्षेत्र तक शांतिपूर्ण तरीके से आने व यहां से वापसी, रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों की सुरक्षा व उनकी सुविधाओं पर विचार किया गया।

भर्ती रैली के पहले दिन यानी आज 16 नवंबर को गोरखपुर के चौरीचौरा व बांसगांव तहसील के 3903 अभ्यर्थी जुटेंगे। ये अभ्यर्थी मंगलवार से ही शहर में आना शुरू कर दिया। सेना भर्ती कार्यालय परिसर स्थित रणबांकुरे मैदान में अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग बूथ होंगे।

होल्डिंग एरिया में तय संख्या में अभ्यर्थियों को रणबांकुरे मैदान में लाया जाएगा। यहां पर रेस वेटिंग एरिया भी होगा। यहां अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए ले जाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर शक्तिवर्धक दवा जांच बूथ, नार्मल चेकिंग बूथ, दस्तावेज चेकिंग बूथ, प्रवेश पत्र चेकिंग बूथ, प्री हाइट चेकिंग बूथ होंगे। अभ्यर्थियों को 16 सौ मीटर की लगानी होगी दौड़, शारीरिक दक्षता की भी जांच होगी।

सेना की निगरानी में रहेगा रणबांकुरे मैदान

रणबांकुरे मैदान पूरी तरह सेना के कब्जे में रहेगा। इसके पास के मैदान में अभ्यर्थियों को रुकवाया जाएगा। यहां पुलिस कमान संभालेगी। अभ्यर्थियों के आने व रैली से वापस जाने के लिए आठ सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, नगर निगम समेत अन्य जिन विभागों को जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, वे मंगलवार से ही अपनी ड्यूटी पर आ जाएंगे। वहीं सेना भर्ती शुरू होने के साथ ही सेना व पुलिस की इंटेलीजेंस इकाइयां सक्रिय हो गई हैं।

दोपहर दो से रात 10 बजे तक डायवर्जन

- वाल्मीकी तिराहा, शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को छावनी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

- नेहरू पार्क तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को छावनी की ओर नहीं जाने देंगे।

- जेएचवी की ओर से किसी भी वाहनों को छावनी की ओर नहीं जाने देंगे।

- बीमाईगेस्ट फुलवरिया ओवरब्रिज से किसी प्रकार के वाहनों को छावनी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

- प्लेटफार्म नंबर नौ, इंडिया होटल तिराहा, मिंट हाउस तिराहा, जेपी मेहता तिराहा, आंबेडकर चौराहा, धर्मशाला तिराहा, कैंट स्टेशन गेट नंबर एक, गेट नंबर ती, प्रताप होटल तिराहा, रोडवेज के सामने, दैनिक जागरण मोड़ पर ट्रैफिक व थानों की पुलिस की ड्यूटी रहेगी।

सोनभद्र से गोरखपुर तक 12 जिलों के युवा 20 दिनों में तहसीलवार होंगे शामिल

सेना भर्ती कार्यालय की ओर से भर्ती रैली छह दिसंबर तक तहसीलवार चलेगी। इसमें 20 दिनों में सोनभद्र से गोरखपुर तक के 12 जिलों के युवा शामिल होंगे। इनमें गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, संत रविदास नगर (भदोही) और सोनभद्र के युवा शामिल होंगे। विशेष योजना के तहत पहली बार की जा रही भर्ती के लिए इन क्षेत्रों से एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने आवेदन किया है।

- 17 नवंबर : गोरखपुर की सहजनवां व गोला तहसील।

18 नवंबर : गोरखपुर की खजनी व गोरखपुर तहसील।

19 नवंबर : गोरखपुर की कैंपियरगंज और देवरिया की सदर व रुद्रपुर तहसील।

20 नवंबर : देवरिया की भाटपार रानी, बरहल व सलेमपुर और सोनभद्र की घोरावल तहसील।

21 नवंबर : सोनभद्र की राबर्ट्सगंज-दुद्धी व बलिया की सदर तहसील।

22 नवंबर : बलिया की सिकंदरपुर, बांसडीह व बैरिया तहसील।

23 नवंबर : बलिया की रसड़ा, बेल्थरा रोड और मऊ की घोसी तहसील।

24 नवंबर : मऊ की मधुबनी, मोहम्मदबाद गोहना व मऊनाथ भंजन तहसील।

25 नवंबर : आजमगढ़ सदर, बुरहानपुर व लालगंज तहसील।

26 नवंबर : आजमगढ़ की निजामाबाद, मेहनगर व सगड़ी तहसील।

27 नवंबर : आजमगढ़ की फूलपुर और गाजीपुर की जखनिया व जमानिया तहसील।

28 नवंबर : गाजीपुर की सदर और मोहम्मदाबाद तहसील।

29 नवंबर : गाजीपुर की सैदपुर और कासिमाबाद तहसील।

30 नवंबर : गाजीपुर की सेवराई और भदोही सदर, ज्ञानपुर, औराई, चंदौली की मुगलसराय तहसील।

एक दिसंबर : चंदौली की चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ व सदर और मीरजापुर की लालगंज तहसील।

दो दिसंबर : मीरजापुर की मडि़हान, सदर, चुनार और जौनपुर की बदलापुर तहसील।

तीन दिसंबर : जौनपुर की मछली शहर, सदर और वाराणसी की राजातालाब तहसील।

चार दिसंबर : जौनपुर के मडिय़ाहूं, केराकत, वाराणसी की पिंडरा।

पांच दिसंबर : जौनपुर की शाहगंज और वाराणसी की सदर तहसील।

छह दिसंबर : सभी जिलों के कुछ आवेदक।

अग्निवीर जीडी के लिए सर्वाधिक एक लाख 18 हजार 136 आवेदन

- सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल और ट्रेड्समैन की भर्ती की जा रही है। खास यह कि इसमें सर्वाधिक क्रेज अग्निवीर जनरल ड्यूटी का देखा जा रहा है।

इसके लिए सर्वाधिक एक लाख 18 हजार 136 युवाओं के आवेदन आए हैं। इसके अलावा अग्निपथ टेक्निकल के लिए 3268 अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर के लिए एक 11259 और अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 10623 आवेदन आए हैं।समस्त भर्तियों के लिए एक लाख 43, 286 आवेदन आए हैं।

'