Today Breaking News

वाराणसी पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, जानेंगे रेल परियोजनाओं की वास्‍तविक हाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम 7:55 बजे बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेता और विभागीय अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। रेल मंत्री रात 8:11 बजे सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां जीएम अंजली गोयल के साथ कार्यशला का जायजा लिया।

काशी स्टेशन पर  इंटर मॉडल स्टेशन  परियोजना की परिकल्पना का स्थलीय मुआयना करेंगे

रेल मंत्री अगले दिन शनिवार को सुबह आठ बजे काशी स्टेशन पर आईएमएस ( इंटर मॉडल स्टेशन ) परियोजना की परिकल्पना का स्थलीय मुआयना करेंगे। मालवीय पुल के समांतर विकसित हो रहे सिग्नेचर ब्रिज से भी रूबरू होंगे। भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बीएचयू के शताब्दी भवन में आयोजित थिंक इंडिया नेशनल कन्वेंशन में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत बनारस स्टेशन पर पूर्वाह्न 11.45 बजे विशेष ट्रेन से रायबरेली प्रस्थान करेंगे।

रेल मंत्री के आगमन से पहले तैयारियों की समीक्षा करने उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल और पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र शुक्रवार को पहुंचे। वहीं, लखनऊ मंडल के डीआरएम एसके सपरा ने कैंट स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। उनके साथ एडीआरएम लालजी चौधरी, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा व स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित भी रहे। उधर, स्टेशन की पेंटिंग और रेल पटरियों की सफाई करके तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का वाराणसी एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से इंडिगो के विमान से रात्रि 7:50 बजे पहुंचे एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में मंत्री रविन्द्र जायसवाल, पिंडरा विधायक डा अवधेश सिंह, सांसद मछलीशहर वीपी सरोज, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा नेता शैलेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह सहित अन्य नेताओं ने पुष्‍पगुच्छ देकर और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। रेल मंत्री 8:10 बजे सड़क मार्ग से शहर के लिए प्रस्थान कर गए।

बरेका में लोको निर्माण की क्षमताओं को परखा रेलमंत्री ने

रात बरेका में जीएम व मुख्य प्रमुख विभागाध्यक्षों संग बैठक कर लोको निर्माण संबंधी जानकारी ली। महाप्रबंधक अंजली गोयल के साथ परिसर भ्रमण के दौरान प्ले बोर्ड के चित्रों द्वारा बरेका की क्षमताओं को भी परखा।रेल मंत्री अगले दिन शनिवार को सुबह आठ बजे काशी स्टेशन पर आईएमएस ( इंटर माडल स्टेशन ) परियोजना की परिकल्पना का स्थलीय मुआयना करेंगे।

मालवीय पुल के समांतर विकसित हो रहे सिग्नेचर ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बीएचयू के शताब्दी भवन में आयोजित थिंक इंडिया नेशनल कन्वेंशन में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत बनारस स्टेशन पर पूर्वाह्न 11.45 बजे विशेष ट्रेन से रायबरेली प्रस्थान करेंगे। इसके पूर्व भाजपा नेता और विभागीय अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। रेल मंत्री रात 8.11 बजे सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे।

जहां जीएम अंजली गोयल के साथ कार्यशला का जायजा लिया। रेल मंत्री के आगमन से पहले तैयारियों की समीक्षा करने उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल और पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र शुक्रवार को पहुंचे। वहीं, लखनऊ मंडल के डीआरएम एसके सपरा ने कैंट स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। उनके साथ एडीआरएम लालजी चौधरी, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा व स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित भी रहे। उधर, स्टेशन की पेंटिंग और रेल पटरियों की सफाई करके तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

'