गाजीपुर में बंद रेलवे फाटक से निकल रहे लोग, ट्रेन के आगे से निकल रहे बाइक, साइकिल सवार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र में विभिन्न रेलवे क्रासिंगों से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां पैदल यात्रियों से लेकर दो पहिया चालक व साइकिल सवार आदि जल्दबाजी में रेलवे नियमों को धता बताकर क्रासिंग पार कर रहे हैं। इससे वह अपनी जिंदगी तो खतरे में डाल ही रहे हैं, साथ ही अन्य लोगों के लिए भी खतरा बने हैं।
यह सभी यात्री बनाए गए रेलवे फाटकों की अहमियत व कानून को दरकिनार कर लोग फाटक बंद होने के बावजूद विभिन्न राहगीर जान जोखिम में डालकर बद रेलवे क्रासिंग को पार करते है।यह देखते हुए सामने से तेज रफ्तार ट्रेनें आ रही है। इन लोगों को न अपनी जान की परवाह और न ही आर पी एफ के कानूनी डंडे का डर।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि इसी जल्दबाजी में पिछले छह महीने में अब तक करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत विभिन्न बंद रेलवे क्रासिंगो व ट्रैक को जल्दबाजी में पार करने के चक्कर में हो चुकी है,इसके अलावा बहुत से लोग ट्रेन के चपेट में आने से घायल भी हो चुके है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के तहत आने वाले विभिन्न रेलवे क्रासिंग/फाटक पर आए दिन इस प्रकार का नजारा देखने को मिलता है। बावजूद आरपीएफ, जीआरपी मूकदर्शक बनी रहती है,कहने को तो महकमा कार्रवाई की बात कहता है, मगर हकीकत कोसों दूर है।
लोगों ने बताया कि रेलवे के कर्मचारी ट्रेन आने व जाने से पहले क्रासिंग/फाटक को बंद तो कर देते है। लेकिन दोपहिया वाहन चालक आदि लोग जल्दबाजी में अपनी जान को जोखिम में डालकर व नियमों को ताक पर रख बंद फाटक के नीचे से रेलवे लाईन पार करने से बाज नहीं आते।
लोगों ने कहा कि इसको लेकर महकमें को पूरी तरह से सख्त होना होगा ताकि किसी तरह के भविष्य में सम्भावित रेल हादसे को होने से रोकाजा सके।कहा कि कई बार तो ट्रेन के बिलकुल समीप होने पर भी वे फाटक व ट्रैक को उसके सामने से पार करने से परहेज नहीं करते। आरपीएफ निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि ऐसे लोगों के पकडे जाने पर सख्त कार्रवाई होती है।