Today Breaking News

गाजीपुर नगर पालिका ने किया पिंक शौचालय व आरओ वाटर-प्लान्ट का लोकार्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर पालिका ने महात्मा गांधी वार्ड के गांधी पार्क में 5 सीटर पिंक शौचालय (महिलाओं के लिए) एवं महुआबाग में ओपियम फैक्ट्री से ददरीघाट तक नए गेट खुलने वाले स्थान के पास आर0ओ0 वाटर प्लान्ट का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया।

सरिता अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के तहत बनने वाले पिंक शौचालय की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है जिसका उदाहरण पिंक शौचालय का लोकार्पण है। उन्होंने अन्य विकास कार्यों की भी विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर कुछ कर्मचारियों को पी0पी0ई0 किट वितरित किया गया।

पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने लोकार्पण कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका अपनी जनता को सभी स्तर पर जनसुविधा देने हेतु लगातार प्रयासरत है। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे बहुमुखी विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि हम प्रत्येक क्षेत्र में सड़को, गलियों व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण, ओवर हेड टैंकों की सफाई-रंगाई-पोताई, पम्प हाउस की मरम्मत, नए ट्यूबवेल की स्थापना, उर्दूबाजार में सामुदायिक भवन का निर्माण, छावनी लाइन में कूड़ा निस्तारण हेतु चले रहे निर्माण कार्य पर प्रकाश डाला। कहा कि महुआबाग में आर0ओ0 वाटर प्लान्ट के बारे में बताया कि यहाँ की क्षेत्रीय जनता की गंभीरतापूर्वक माँग पर यह आर0ओ0 वाटर प्यूरी फायर लगाया गया है जिसकी टैंक 500ली0 व 150ली0 प्रतिघंटा पानी देने की क्षमता है जिससे यहाँ के गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग, स्कूली छात्र-छात्राएं व बाहर से आने-जाने वालों को इसका भरपूर लाभ मिल सकेगा।

कार्यक्रमों में शामिल लोग

कार्यक्रमों में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, भाजपा नेता भगवती राय, वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व प्रबन्धक स्टेट बैंक मारकण्डेय सिंह, गिरजाशंकर पाण्डेय, एडवोकेट अजय पाठक, कुंवर बहादुर सिंह, सरिता गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया। सभासद/प्रतिनिधि समरेन्द्र सिंह, अमरनाथ दुबे, शेषनाथ यादव, दिग्विजय पासवान, अनिल वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, सुशील वर्मा, संजय कटियार, नफीस भाई, नन्हें भाई, नेहाल अहमद, हरिलाल गुप्ता, शहबान अली, अजय राय दारा आदि मौजूद थे।

'