अग्निवीर भर्ती के लिए 118136 आवेदन, गाजीपुर में सर्वाधिक तो सोनभद्र में सबसे कम अभ्यर्थी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल और ट्रेड्समैन की भर्ती की जा रही है। खास यह कि इसमें सर्वाधिक क्रेज अग्निवीर जनरल ड्यूटी का देखा जा रहा है।
इसके लिए सर्वाधिक एक लाख 18 हजार 136 युवाओं के आवेदन आए हैं। इसके अलावा अग्निपथ टेक्निकल के लिए 3268 अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर के लिए एक 11259 और अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 10623 आवेदन आए हैं।समस्त भर्तियों के लिए एक लाख 43, 286 आवेदन आए हैं।
गाजीपुर के युवाओं में सर्वाधिक क्रेज
अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती के लिए होने जा रही रैली में सर्वाधिक रूचि गाजीपुर के युवाओं की दिख रही है। प्राप्त आवेदनों में शहीदों की इस धरती से 16869 युवाओं ने आवेदन किया है। दूसरा नंबर बलिया का है यहां से 14814 युवाओं ने आवेदन किया है।
यहां होगी भर्ती
16 नवंबर : गोरखपुर की चौरी-चौरा व बांसगांव तहसील।
17 नवंबर : गोरखपुर की सहजनवां व गोला तहसील।
18 नवंबर : गोरखपुर की खजनी व गोरखपुर तहसील।
19 नवंबर : गोरखपुर की कैंपियरगंज और देवरिया की सदर व रुद्रपुर तहसील।
20 नवंबर : देवरिया की भाटपार रानी, बरहल व सलेमपुर और सोनभद्र की घोरावल तहसील।
21 नवंबर : सोनभद्र की राबर्ट्सगंज-दुद्धी व बलिया की सदर तहसील।
22 नवंबर : बलिया की सिकंदरपुर, बांसडीह व बैरिया तहसील।
23 नवंबर : बलिया की रसड़ा, बेल्थरा रोड और मऊ की घोसी तहसील।
24 नवंबर : मऊ की मधुबनी, मोहम्मदबाद गोहना व मऊनाथ भंजन तहसील।
25 नवंबर : आजमगढ़ सदर, बुरहानपुर व लालगंज तहसील।
26 नवंबर : आजमगढ़ में निजामाबाद, मेहनगर व सगड़ी तहसील।
27 नवंबर : आजमगढ़ में फूलपुर और गाजीपुर की जखनिया व जमानिया तहसील।
28 नवंबर : गाजीपुर में सदर और मोहम्मदाबाद तहसील।
29 नवंबर : गाजीपुर की सैदपुर और कासिमाबाद तहसील।
30 नवंबर : गाजीपुर की सेवराई और भदोही सदर, ज्ञानपुर, औराई, चंदौली की मुगलसराय तहसील।
एक दिसंबर : चंदौली की चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ व सदर और मीरजापुर की लालगंज तहसील।
दो दिसंबर : मीरजापुर की मड़िहान, सदर, चुनार और जौनपुर की बदलापुर तहसील।
तीन दिसंबर : जौनपुर की मछली शहर, सदर और वाराणसी की राजातालाब तहसील।
चार दिसंबर : जौनपुर के मड़ियाहूं, केराकत, वाराणसी की पिंडरा।
पांच दिसंबर: जौनपुर की शाहगंज और वाराणसी की सदर तहसील।
छह दिसंबर : सभी जिलों के कुछ आवेदक।