Today Breaking News

गाजीपुर में BSA ने दो शिक्षकों का रोका वेतन, 5 को जारी नोटिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां के रेवतीपुर ब्लॉक क्षेत्र में बुधवार को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर, प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर, प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय कन्या ताड़ीघाट शामिल रहे। इस दौरान शिक्षकों में अफरा तफरी लगी रही।

उन्होंने बताया कि शिक्षा सुधार को लेकर स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। मेदनीपुर में स्कूल परिसर में गंदगी मिलने पर साफ सफाई के लिए निर्देश दिया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर में 47 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष 20 छात्र उपस्थित मिले।

क्यूआर कोड से नहीं हो रही है पढ़ाई

उन्होनें बताया कि निर्देश के बाद भी विद्यालयों में क्यूआर कोड से पढ़ाई नहीं हो रही थी। विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिस पर प्रधानाध्यापक पूनम खरवार एवं सहायक अध्यापक गुलशन का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा पांच शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बीएसए ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय ताड़ीघाट क्षेत्र रेवतीपुर के निरीक्षण के दौरान 330 छात्रों के सापेक्ष में महज 120 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। जबकि प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर के निरीक्षण के दौरान 133 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष में केवल 91 छात्र ही उपस्थित मिले।

दोषी मिलने पर की जाएगी कार्रवाई

बीएसए हेमंत राव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण का कार्य जारी रहेगा। विद्यालयों में अनियमितता मिलने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों से कहा गया कि विद्यालय में निर्धारित समय पर पहुंचकर अपने अपने दायित्यों का निर्वहन करें। शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों के निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की खामियां मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

'