गाजीपुर में बवाल के 10 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र स्थित सुहवल थाना अन्तर्गत अधियारां गांव में चार दिन पूर्व भाजपा नेता के घर हुए हमले व बवाल के मामले में वांछित दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच तो लिया, पर आज तक बवाल के मुख्य आरोपी प्रधान मदन यादव समेत आधा से अधिक अभी भी आरोपी पुलिस की पकड से काफी दूर हैं।
पुलिस की इस निष्क्रियता के चलते लोगों में रोष ब्याप्त है। इधर पीडित परिवार वांछित बवालियों के न पकडे जाने पर अभी भी पूरी तरह से सहमा हुआ है। लोगों का कहना है कि इतनी बडी घटना व बवाल को हल्का पुलिस रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।
गिरफ्तारी न होने से आक्रोश
ग्रामीणों ने कहा कि अगर हल्का पुलिस समय से क्षेत्र में गस्त करती व अपने दायित्वों के प्रति सतत सगज रहती तो शायद इतने बड़े बवाल को टाला जा सकता था। लोगों का कहना है कि एक तरफ इस घटना को लेकर जहां पीड़ित परिवार सहमा हुआ है, वहीं सत्ताधारी दल के लोग भी अपने पार्टी के पदाधिकारी के घर हुए हमले को लेकर थाना पुलिस विशेषकर हल्का प्रभारी के इस लापरवाह रवैये के चलते नाखुश हैं।
एसपी ने मौके का किया था निरीक्षण
एसपी ग्रामीण अभिषेक कुमार ने घटना का निरीक्षण कर दो दिन में बवालियों को दबोच ने के सख्त निर्देश दिए थे, पर उनके निर्देशों आदेशों को हल्का पुलिस ने ताक पर रखे हुए है। पीड़ित और भाजपा मंडल के शक्ति केन्द्र के संयोजक जयप्रकाश ने बताया कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो हम पार्टी पदाधिकारियों संग पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे।
एसपी ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
रविवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान अपने लोगों के साथ भाजपा पदाधिकारी के घर लाठी डंडा ईंट पत्थर लेकर हमला कर दिया था,जिसमें छह लोग घायल हुए थे। पुलिस ने पीड़ित घायल जयप्रकाश के तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत एक दर्जन से अधिक के खिलाफ हत्या के प्रयास,लूट,छेड़छाड़, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस संम्बध में एसपी ग्रामीण अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए गये हैं, बवाल में जो भी दोषी होगा चाहे कोई हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।