Today Breaking News

गैंगस्टर मामले में गाजीपुर कोर्ट में पेश हुए सांसद अफजाल अंसारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी गैंगस्टर मामले में सीजीएम कोर्ट मे पेश हुए, लेकिन गैंगस्टर एक्ट कोर्ट के जज के अवकाश पर होने की वजह से अगली तारीख पड़ गई। 2007 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्या कांड और वाराणसी के अवधेश राय हत्याकांड में सांसद अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। जिसका अब लगातार तारीख के माध्यम से ट्रायल चल रहा है।

मऊ के विधायक अब्बास अंसारी को ईडी कस्टडी में लिए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर क्या प्रतिक्रिया दिया जा सकता है, ईडी सबकी जांच कर रही है तो उनकी भी जांच कर रही है। देश में जो विपक्षी नेता है उनकी जांच नहीं होगी तो कैसे ध्यान हटेगा। इस महंगाई से बेरोजगारी से और भ्रष्टाचार से।

गुजरात में पुल बनाने का ठेका मच्छर मारने वाली कंपनी को दिया

अफजाल अंसारी ने कहा कि गुजरात में पुल टूट जा रहा है डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मर गए। पुल बनाने का ठेका मच्छर मारने वाली, पंखा बनानी वाली कंपनी और घड़ी बनाने वाली कंपनी को दे दिया गया। इन सब से लोगों का ध्यान भी तो हटाना है।

'