बदली गई माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास की जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को नैनी सेंट्रल जेल से चित्रकूट जेल शिफ्ट कर दिया गया. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अब्बास अंसारी को जिला कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. शाम 4:00 बजे नैनी सेंट्रल जेल में अब्बास अंसारी को दाखिल कराया गया था. लेकिन 2 घंटे बाद शाम 6:00 बजे नैनी जेल से शिफ्ट करने का फरमान पहुंचा. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रिजन वैन में चित्रकूट जेल भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि सुरक्षा और प्रशासनिक आधार पर 2 घंटे के अंदर ही अब्बास अंसारी की जेल बदल दी गई. पिता मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब्बास अनसारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 13 दिन की कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद शुक्रवार को ईडी ने उसे जिला कोर्ट में पेश किया था, जहां जिला जज संतोष राय ने ईडी और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में परिवार का पहला सदस्य पहुंचा जेल
दरअसल, पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग में मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को जिला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जेल भेजे जाने के बाद अब्बास अंसारी 1 दिसंबर तक जेल में रहेगा. इसके बाद फिर से कोर्ट में पेशी होगी. अब्बास अंसारी के रूप में मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में परिवार का पहला सदस्य जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
4 नवंबर को अब्बास हुआ था गिरफ्तार
गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 4 नवंबर को अब्बास अंसारी को प्रयागराज स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. कई घंटे की पूछताछ के बाद देर शाम उसे हिरासत में ले लिया था. इसके बाद ईडी ने 5 नवंबर को अब्बास अंसारी को जिला कोर्ट में पेश किया था और आगे की पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड की मांग की थी. जिला जज संतोष राय ने ईडी को अब्बास अंसारी की सात दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर की थी.
सात दिन की कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद ईडी ने दोबारा अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश किया और फिर से कस्टडी रिमांड की अर्जी दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने 6 दिन की और कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली थी. कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद ईडी ने शुक्रवार दोपहर बाद अब्बास अंसारी को जिला कोर्ट में पेश किया. ईडी ने अदालत से अब्बास अंसारी की कस्टडी रिमांड नहीं मांगी थी. जिसके बाद अदालत ने अब्बास अंसारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
मुख़्तार का साला भी हुआ है गिरफ्तार
ईडी ने अब्बास अंसारी को अपनी कस्टडी में लेकर माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की है. वहीं ईडी ने अब्बास के मामा और मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा उर्फ आतिफ को अभी अपनी कस्टडी में ले रखा है. ईडी सरजील रजा से अभी भी पूछताछ कर रही है और 22 नवंबर को सरजील रजा की कस्टडी रिमांड खत्म होगी. ईडी ने 7 नवंबर को गाजीपुर के जिला जेल से रिहा होने के बाद सरजील रजा को गिरफ्तार कर लिया था.