Today Breaking News

गाजीपुर में ई-रिक्शा चला रहे नाबालिक, सवारियों की जान खतरे में, प्रशासन बेफिक्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में नाबालिग ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। जहां, जिस गली में मन आया उसी गली में रफ्तार भरते हुए निकल रहे हैं। इससे सवारियों की जान खतरे में है। वहीं,नियम-कानून का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदारों के मौन रहने से नाबालिगों के ई-रिक्शा दौड़ाने के मामलों लगातार बढ़ रहे है। जिससे कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है।

बेरोजगार युवाओं के लिए बैट्री से चलने वाला ई-रिक्शा रोजगार का माध्यम बन गया है। यही कारण है कि शहर में दर्जनों नाबालिग ई-रिक्शा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लंका प्राइवेट बस स्टैंड के सामने यातायात पिकेट के सामने रोजाना नाबालिग ई-रिक्शा दौड़ाते हुए सवारी भरते हुए नजर आते रहते है। 

ई-रिक्शा पर अन्य लोगों को ढोने के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल ले जाने और घर पहुंचाने का कार्य भी कर रहे हैं। मार्गों पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाले अधिकांश ई-रिक्शा की कमान नाबालिगों के हाथ में दिखाई दे रही है। यह चालक बिना इंडीकेटर जलाए ही अचानक वाहनों को जहां तहां मोड़ दे रहे हैं, वहीं सवारियों के आवाज लगाने पर अचानक सड़क पर ही वाहन का ब्रेक लगा दे रहे हैं, जिससे पीछे और सामने से आने वाले वाहनों से टकराने का भय बना रहता है। 

तेज रफ्तार चलने के दौरान अगर छोटे गड्ढे में भी इसका पहिया चला गया तो वाहन पलटने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। बावजूद इसके ये अवयस्क चालक तेज रफ्तार से इसे दौड़ा रहे हैं। कई नाबालिग चालक छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल ले जाने और छुट्टी होने पर घर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इससे बच्चों पर भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से यातायात माह चलाया जा रहा है। इसके बाद भी नाबालिग ई रिक्शा सड़क पर दौड़ा रहे है।

'