Today Breaking News

लंबी दूरी की कई ट्रेनें एक दिसंबर से रहेंगी निरस्त, देखें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर भारत में फैली कोहरे की चादर का असर ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था पर भी दिखने लगा है। लिहाजा संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित प्रशासन ने एक दिसंबर से लंबी दूरी की गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके तहत वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी और गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन- नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 मार्च तक निरस्त रहेंगी।

गाड़ी सं. 12357 कोलकाता- अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तथा गाड़ी सं. 12358 अमृतसर- कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस पांच दिसंबर से दो मार्च तक नहीं चलेगी। गाड़ी सं. 12317 कोलकाता- अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस को - चार दिसंबर से 26 फरवरी तक रद रखा गया है।

गाड़ी सं. 12318 अमृतसर- कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। गाड़ी सं. 12369 हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस का संचालन एक दिसंबर से 27 फरवरी तक नहीं किया जाएगा। गाड़ी सं. 12370 देहरादून- हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस आगामी दो दिसम्बर से 28 फरवरी तक नही चलेगी।

एनई रेलवे को मिले 415 फॉग सेफ डिवाइस

जासं, वाराणसी: कोहरे के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। सुरक्षित व संरक्षित संचालन के दृष्टिगत वाराणसी मंडल को 415 फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं। जिसे ट्रेन के लोको इंजन में लैस किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जरूरत के स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पटाखा सिग्नल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। व्यस्त समपार एव लिफ्टिंग बैरियर पर पीले व काले ल्यूमिस स्ट्रिप की व्यवस्था कराई जा रही है। सिगनल मैन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पर्यवेक्षकों को कोहरे के मौसम में नियमित अंतराल में संरक्षा अभियान, फूट प्लेटिंग , औचक निरीक्षण, रात्रि निरीक्षण एव काउंसलिंग करने का निर्देश दिया गया है।

आज से वाराणसी - आसनसोल एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इधर से गुजरने वाली गाड़ियों को अस्थाई रूप से निरस्त रखने का निर्णय लिया है। इनमें शामिल वाराणसी - आसनसोल एक्सप्रेस विभिन्न तिथियों को निरस्त रहेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार गाड़ी संख्या - 13553/54 वाराणसी - आसनसोल एक्सप्रेस 20, 25, 26, 27, 29, 30 नवंबर तथा एक दिसम्बर को निरस्त रहेंगी।

'