गाजीपुर में गड्ढों में तब्दील शहर का मुख्य मार्ग, आए दिन हादसों को दे रहा दावत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे किए जा रहे हैं। पहले 15 नवंबर, फिर 20 नवंबर और अब 30 नवंबर तक हर हाल में गड्ढा मुक्त की अंतिम तारीख भी तय कर दी गई है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है। नगर पालिका क्षेत्र में एक तरफ जहां मरम्मत की हुई सड़कें उखड़ रही हैं, वहीं मुख्य सड़कें गड्ढों से भरी हैं। ऐसे में लोगों को प्रशासन के दावों पर भरोसा होता नहीं दिख रहा है।
गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र की तमाम सड़कें सीवरेज लाइन की खुदाई के चलते बदहाल हो चुकी है। कुछ जगहों पर मरम्मत के कार्य भी किए गए लेकिन अभी भी तमाम गलियां और सड़कें मरम्मत और निर्माण की बाट जोह रही है। इतना ही नहीं शहर के मुख्य मार्ग सकलेनाबाद-विशेश्वरगंज की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। बाइक चालक और ई-रिक्शा चालक आए दिन इन गड्ढों के चलते हादसे का शिकार हो जाते हैं। बावजूद इसके सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक को नजर नहीं आते। ऐसे में स्थानीय लोगों और राहगीरों में रोष बढ़ता जा रहा है।
हवा हवाई साबित हो रहा आदेश
शहरवासी आरिफ ने बताया कि जिला प्रशासन ने 20 नवंबर के बाद 30 नवंबर तक गड्ढा मुक्त की अंतिम तारीख तय की है लेकिन अभी भी तमाम सड़कें गड्ढों में तब्दील है। ऐसे में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जावेद ने कहा कि इससे पहले भी सड़कों के गड्ढा मुक्ति के आदेश और दावे हुए थे। जो हवा हवाई साबित हुए और सड़कें आज भी गड्ढों से भरी पड़ी है। लोगों को आने-जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।