Today Breaking News

गाजीपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच ग्रामीणों ने लगाई गुहार, लेखपाल पर धन उगाही का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर तहसील क्षेत्र के जल्लापुर गांव के ग्रामीण ग्राम प्रधान के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और क्षेत्रीय लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को मांगपत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई।

ग्राम प्रधान दिनेश ने बताया कि जल्लापुर में लेखपाल अवधेश बिन्द कार्यरत हैं, जो गांव में गरीब लोगों से वरासत के नाम पर और गांव में नवीन परती को पट्टा करने के नाम पर गलत ढंग से पैसा मांगते हैं।ग्राम सचिवालय में न जाकर पूर्व प्रधान के घर जाकर गुटबन्दी करके लोगों को परेशान करते हैं। पैसा न देने पर गलत मुकदमा करने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा करा देंगे, जो पैसा दे देता है उसके ऊपर वे कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।

घरौनी बनाने का भी मांग रहे पैसा

गलत ढंग से गांव के लोगों को धमका कर धन उगाही का कार्य करते हैं। बताया कि इस समय लेखपाल अवधेश बिन्द का स्थानान्तरण भी हो गया है, बावजूद इसके गांव पर जाते हैं और धन उगाही करने के लिए आज भी कहते हैं कि गांव सभा में बहुत जमीन खाली है, उसको पट्टा कर देंगे। गांव में सरकार द्वारा गांव वासियों के मकान की घरौनी बन रही है, उस पर भी पैसा लेकर घरौनी प्रमाण पत्र देने को बोल रहे हैं।

ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की

गांव के लोग लेखपाल से काफी परेशान हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने लेखपाल अवधेश बिन्द के खिलाफ जांच कर तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई। दोषी पाए जाने पर आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। ग्राम प्रधान दिनेश कुशवाहा के अलावा अशोक प्रजापति, शिवनारायण, अंगद सिंह कुशवाहा, कमलेश, जामवंत, ओम प्रकाश, श्रवण, विजय बहादुर, रविंद्र, शिव मुनि, राजेंद्र, मंगल राम, रमेश कुशवाहा, कैलाश, उमेश आदि कई दर्जन ग्रामीणों ने लिखित रूप में आरोपी लेखपाल के खिलाफ शिकायती पत्र जिला प्रशासन को सौंपा।

'