गाजीपुर में सीआरपीएफ जवान की सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के नसीराबाद निवासी रामबिलास सिंह यादव उम्र (45)वर्ष पुत्र स्व रामकठिन यादव के डब्लू गढ़ में तैनात सीआरपीएफ जवान की गुरुवार के दिन दिल का दौरा पड़ने से हालत गंभीर हो गया था। आनन-फानन में जवानों ने अस्पताल में पहुंचाया। जहां शुक्रवार के दिन निधन हो गया। इसकी खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पत्नी रामावती देवी सहित पुत्र मुलायम यादव और लखन यादव का रो-रोकर बुरा हाल था। रविवार को सीआरपीएफ के जवान मृतक का शव हवाई जहाज के द्वारा वाराणसी पहुंचा। शव आने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों की संख्या में लोग उनके घर पहुंच गए।
हवलदार के पद पर थे तैनात
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नसीराबाद गांव निवासी स्व रामकठिन का बड़ा पुत्र रामबिलास सिंह यादव सीआरपीएफ में अरुणाचल प्रदेश के डब्लुगढ़ में हवलदार के पद पर तैनात थे। गुरुवार के दिन हार्ट अटैक से हालात गंभीर होने पर जवानों ने उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार के दिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके मृत की खबर परिजनों के मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। जवानों ने सलामी के साथ अंतिम विदाई दी।
गौसपुर श्मशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
रामबिलास सिंह यादव के 2 पुत्र हैं। बड़ा पुत्र मुलायम यादव उम्र 22 छोटा पुत्र नखडू यादव उम्र 17 वर्ष। मृतक जवान का अंतिम संस्कार रविवार की देर शाम गौसपुर श्मशान घाट पर किया गया। जहां बड़े पुत्र मुलायम यादव ने मुखाग्नि दी।