गाजीपुर पुलिस ने किया युवती के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल मार्गदर्शन में उ.नि. मनोज कुमार मिश्र चौकी प्रभारी शेरपुर मय हमराह
का. शिवम कुमार, म.का. दीपमाला के मुखबिर के सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 136/22 धारा 363,366 भादवि में नामित अभियुक्त अनिल चौधरी पुत्र सुरेन्द्र चौधरी निवासी नई बस्ती मंगली भवानी थाना नरही जनपद बलिया को बलिया बार्डर के पास से समय करीब 14.35 बजे गिरफ्तार गया.
मुकदमा उपरोक्त से संबंधित पीडिता/अपृहता बिन्दी कुमारी पुत्री भगेलू चौधरी निवासी ग्राम शेरपुर खुर्द थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा की जा रही है। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –अनिल चौधरी पुत्र सुरेन्द्र चौधरी निवासी नई बस्ती मंगली भवानी थाना नरही जनपद बलिया।