गाजीपुर में खाकी की दबंगई, गाड़ी न देने पर सिपाही ने जबरन चाबी छीनकर पेड़ से भिड़ाई स्कार्पियो
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में खाकी की दबंगई सामने आई है। स्टेशन पुलिस चौकी पर तैनात एक दबंग सिपाही ने स्कॉर्पियो से बच्चों को स्कूल छोड़कर आ रहे है चालक से जबरदस्ती वाहन की चाबी छीन ली। इसके बाद हाईवे किनारे एक पेड़ में भिड़ाकर क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ित चालक ने सिपाही पर यह आरोप लगाए हैं।
चालक ने बताया कि चौकी पर तैनात सिपाही ने उल्टे वर्दी का धौंस दिखाते हुए कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड पाएगा। जहां शिकायत करना हो कर लो। इसके बाद डरा सहमा स्कॉर्पियों चालक क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियों मौके पर छोड़ वापस वाहन मालिक से पूरी आपबीती बताया, इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई।
स्कॉर्पियों के चालक शमशेर अहमद जो जमानियां नगर का ही रहने वाला है, उसने बताया कि नई बाजार जमानियां रेलवे स्टेशन निवासी वाहिद खान की स्कॉर्पियों है, बताया कि रोज की तरह वह उनके बच्चों को स्कूल छोडने के चला, वापस लौटते समय चौकी के समीप वहाँ तैनात आरक्षी दीपक कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहाँ कि उसने मेरा वाहन रोक दिया।
सिपाही ने गाड़ी को हाईवे किनारे पेड़ में भिड़ा दिया
चालक ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सिपाही ने चाबी देने की बात कही जब उसने कहा कि उसके मालिक को कहीं जाना है। इतना सुनते ही सिपाही आग बबूला हो गया। उससे जबरदस्ती चाबी छीन लिया। कहा कि चौकी पर बैठा रहा हूं। चालक ने आरोप लगाया कि सिपाही ने हाईवे किनारे वाहन को पेड़ में लड़ा दिया। इसके चलते गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कोतवाल ने आरोप बेबुनियाद बताया
चालक ने बताया कि जब उसने सिपाही से क्षतिग्रस्त वाहन की मरम्मत कराने की बात कही तो उसे वर्दी का धौंस दिखा भगा दिया। इस संम्बध में कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि सिपाही पर लगाए गये सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद व मनगढ़ंत है। बताया कि स्कॉर्पियों चालक ने खुद गाडी लगा सिपाही पर गलत आरोप लगा दिया।