गाजीपुर में रामपुर-बच्छलकापुरा पैट्रून ब्रिज का निर्माण अधर में, अभी तक टेंडर भी पास नहीं हुआ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर- बच्छलकापुरा गंगा तट पर करोड़ों की लागत से एक किमी. लंबा पैट्रून ब्रिज बन रहा है। एक माह बीत जाने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इसके कारण क्षेत्रीय आमजन सहित किसानों को मिनटों का सफर घंटो में तय करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग किया कि जल्द इसका निर्माण पूरा कर चालू किया जाए, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके।
स्थानीय प्रदीप राय, दरोगा राय, सीताराम, रवि, अजीत, निशांत आदि लोगों ने बताया कि शासन के निर्देशों के मुताबिक, पैट्रून ब्रिज को जून में हर साल बंद कर पीपे को हटा दिया जाता है। फिर 15 अक्टूबर तक इसे शासन के निर्देशों के मुताबिक चालू हो जाना चाहिए था। हर साल यही हाल रहता है। यह प्रमुख ब्रिज कभी समय से चालू नहीं हो सका।
इन दिनों आमजनों को ज्यादा हो रही परेशानी
बता दें कि गंगा के दोनों तरफ के किसान बड़े पैमाने पर तलहटी में खेती करते हैं। इसके अलावा हल्के छोटे बड़े वाहनों, वादकारी, छात्रों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों आदि का इस पैट्रून ब्रिज से आवागमन रहता है। कहा कि हालांकि शादी विवाह का भी मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में तमाम लोगों को काफी परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है।
लोगों को ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है
ग्रामीण कहते हैं कि मजबूरी में लोगों को मिनटों का सफर करीब 25 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती है। कई घंटों में रेवतीपुर, पकडी, डेढगावां, साईंतबाध, सुहवल, मेदिनीपुर से गंगा नदी पक्का पुल होते हुए मुहम्मदाबाद जाना पड़ रहा है। रामपुर से गंगा नदी होकर नाव से मजबूरी में जाने वाले लोगों से नाविक मनमाना चार्ज वसूल रहे हैं।
इस संबंध में लोनिवि खंड तृतीय के अवर अभियंता महेन्द्र ने बताया कि अभी टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो सकी है। इसके पूरे होते ही एक हफ्ते के अंदर पैट्रून ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।