गाजीपुर में एमएलसी ग्राम सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण; छात्रों को दिए स्मार्टफोन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मनिहारी ब्लॉक के हंसराजपुर में विधायक निधि योजना अंतर्गत बने श्री बाबा बंशीधर ब्रह्म स्थान प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। इसके साथ ही हंसराजपुर ग्राम सभा में बने सामुदायिक शौचालय एवं ग्राम पंचायत सचिवालय का उद्घाटन किया। लोकार्पण के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
समारोह में जनता को सम्बोधित करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने ग्राम सचिवालय के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि अब किसी भी ग्रामीण को आय जाति, निवास या फिर किसी अन्य आवेदन आदि के लिए गांव की जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष अंशु सिंह, हंसराजपुर प्रधान ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी अजय सिंह और बड़ी संख्या में प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे
इस कार्यक्रम के बाद एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने विमला रमाशंकर महाविद्यालय युसुफपुर खंडवा में स्मार्टफोन वितरण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हुए एमएलसी ने 108 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया। एमएलसी के हाथो स्मार्ट फोन प्राप्त कर सभी छात्र/छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी कुलदीप पांडेय, प्रबंधक पंकज दुबे, अनिल पांडेय, प्रधानाचार्य कुंजबिहारी वर्मा, प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक आदि थे।