जब SP ने फोन कर कहा- मेरे साथ लूट हो गई; डायल किया 112, फिर...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, औरैया. औरैया में पुलिस महकमे की थाह लेने के लिए SP चारू निगम 'सरिता चौहान' बन गईं। गुरुवार को पुलिस लाइन में सरिता नाम की महिला का फोन आया। वह कहती हैं, हेलो! मैं सरिता चौहान बोल रही हूं। मेरे साथ दिबियापुर रोड स्थित प्लास्टिक सिटी के पास लूट हो गई है। तमंचे से लैस बाइक सवार दोनों लूटेरे औरैया की ओर भागे हैं।
ये सुनते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। महिला से जानकारी ली। कुछ देर तक पुलिसकर्मियों ने वाहनों की चेकिंग की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। करीब एक घंटे बाद पता चला कि वह महिला और कोई नहीं, बल्कि खुद SP चारू निगम हैं, जो पुलिस की वर्किंग और रिस्पांस टाइम चेक कर रही थीं।
वहीं IPS चारू निगम का वीडियो जैसे ही ओरैया पुलिस ने ट्वीट किया तो लोगों ने इस ड्रामा बताकर ट्रोल कर दिया। औरैया पुलिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने यहां तक कह दिया कि ओवर एक्टिंग का 50 रुपया कटना चाहिए।
पीड़ित बनकर परखी पुलिस की तत्परता
दरअसल, SP चारू निगम ने गुरुवार को खुद के साथ लूट की घटना की साजिश रची। खुद की वीडियो बनवा ली। वह पुलिसिया रिस्पॉन्स टाइमिंग को जांचना चाहती थीं। इस वजह से उन्होंने ट्रायल रिपोर्ट की कहानी बनाई। इस झूठी लूट की घटना के ठीक पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बाइक से घटनास्थल पर जाती दिख रही हैं।
अब पढ़िये फर्जी लूट की असली कहानी
बात गुरुवार की है। SP चारू निगम शाम करीब 4 बजे सादी वर्दी में पिंक कलर के कपड़े पहनकर एक बाइक पर बैठकर चलती हैं। सामने बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स है। एक युवक वीडियो बना रहा है। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि 'चलो चलो, देखो कौन सी जगह सही रहेगी।'
सुनसान जगह तलाशी
लूट की घटना को सत्यापित करने के लिए एसपी ने कोई सुनसान जगह चुनी। उन्होंने दिबियापुर रोड स्थित प्लास्टिक सिटी के क्षेत्र का चयन किया। वजह थी कि यह जगह सुनसान है। यहां पर कोई ज्यादा आता जाता नहीं है। यहीं पर उन्होंने बाइक रुकवाई और 112 को फोन मिला दिया।
कॉल रिसीव होते ही दी लूट की सूचना
कॉल रिसीव होते ही बोलीं, " हेलो मैं सरिता चौहान बोल रही हूं, मेरे साथ दिबियापुर रोड पर लूट हुई है। दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर मुझसे लूटपाट की है। आप जल्दी आइये, लुटेरे बाइक से औरैया की तरफ भागे हैं। "
लूट की सूचना पर जिले में अलर्ट, शुरू हुई चेकिंग
ये सुनते ही जिले में अलर्ट जारी हुआ। वायरलेस मैसेज से सूचना दी गई। उसके बाद नाकाबंदी कर बाइकों की चेकिंग शुरू की गई। करीब 30 मिनट तक औरैया शहर और दिबियापुर रोड पर आने जाने वाली सभी बाइकों को चेक किया गया।
चेहरे से स्काफ और मास्क हटाया तो छूटा पुलिसकर्मियों का पसीना
नतीजा कुछ नहीं निकला तो आधे घंटे बाद सरिता चौहान बनीं एसपी ने अपने चेहरे से स्काफ और मास्क हटाया तो सामने खड़े पुलिसकर्मी हैरान रह गए। वो सरिता चौहान नाम की महिला कोई और नहीं जिले की पुलिस अधीक्षक चारू निगम थीं। एसपी को देख सभी पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। सभी ने एसपी को सेल्यूट किया और इस झूठी कहानी का कारण पूछा तो एसपी ने उन्हें पूरी बात बताई।
पुलिस विभाग के रिस्पॉन्स को जांचना चाहती थीं
एसपी चारू निगम के मुताबिक, " मैं जानना चाहती थी कि पुलिस कितनी जल्दी रिस्पॉन्स करती है। अगर कोई नागरिक समस्या में है तो पुलिस कितनी तेजी से मौके पर पहुंचती है और घटना का कितनी तत्परता से अनावरण करती है। यही जांचना मेरा उद्देश्य था। जो कि सफल रहा। पुलिस की रिस्पॉन्स टाइमिंग संतोषजनक रही।"
ट्रोल भी हाे रहीं SP
एसपी चारु निगम ने भले ही पुलिस का रिस्पांस टाइम चेक करने के लिये ये पूरी स्क्रिप्ट लिखी हो, लेकिन सड़क किनारे खड़े पुलिसकर्मियों के सामने बाइक पर बैठकर जाते समय वीडियो बनवाकर वह ट्रोल भी हो रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग ये रियलिटी चेक प्री-प्लांड बताकर कह रहे हैं कि पुलिसकर्मियों के सामने जाकर अचानक फोन कर फर्जी लूट की सूचना देकर कैसे रियलिटी चेक होगा।
2019 में भी आई थीं चर्चा में
बताते चलें कि 2014 बैच की IPS ऑफिसर चारु निगम सबसे पहले तब चर्चा में आईं थीं जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर जिले में एएसपी रहते समय 2019 में भाजपा विधायक राधा मोहन अग्रवाल से उनकी बहस हुई थी। विधायक के तेज आवाज के सामने चारु निगम बोल नहीं पाईं और रुमाल से आंखें पोछते हुए वीडियो उनका वायरल हुआ था। जिससे उन्हें खूब संवेदना मिली थी। इसके बाद वह पीएसी में कमांडेंट के अलावा लखनऊ ट्रैफिक एसपी भी रही हैं।
3 महीने में रेस्पॉन्स टाइम 73 से 16वें स्थान पर आया
तीन महीने पहले अगस्त में रिस्पॉन्स टाइम के मामले में जिला 73वें स्थान पर था। तब सूचना पर पुलिस 12 मिनट 25 सेकेंड में पहुंच रही थी। सितंबर में रेस्पॉन्स टाइम में सुधार हुआ और फिर 9 मिनट में पुलिस पहुंची। अब 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जारी रिपोर्ट में औरैया 16वें स्थान पर आ गया है। जिसमें शहरी इलाके में 7:45 सेकेंड पर व ग्रामीण इलाकों में 9 मिनट 8 सेकेंड में पुलिस पहुंचती है। जिले का एवरेज रेस्पॉन्स टाइम 8 मिनट 31सेकेंड आया।
SP बोलीं- संतोषजनक रहा रिस्पांस टाइम
शामली जिला अगस्त में भी पहले स्थान पर था और अब अक्टूबर में भी रेस्पॉन्स टाइम के मामले में पहले स्थान परआया। शामली का रेस्पॉन्स टाइम 5 मिनट 45 सेकेंड है। गुरुवार को एसपी चारु निगम ने रेस्पॉन्स टाइम जांचने को जो फिल्मी स्क्रिप्ट लिखी उसमें बाद में रेस्पॉन्स टाइम न खोलकर बस इतना बताया गया कि रेस्पॉन्स टाइम संतोषजनक रहा।