Today Breaking News

गाजीपुर में जैसमिन तेल की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में रैपर, तेल की शीशियां बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई में जैसमिन तेल की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। आरोपी अवैध तरीके से मैरिको कंपनी के तेल की पैकिंग करता था। कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने कोतवाली में शिकायत की थी। शिकायत को आधार पर गहमर हनुमान चबूतरा स्थित वार्ड नं चार के वीरेंद्र उपाध्याय (52) के घर छापेमारी की गई। इस पर मैरिको जैसमिन केश तेल की नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। आरोपी वीरेंद्र को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली जैसमिन तेल, तेल निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, रैपर, खाली बोतल आदि बरामद किया है। जब्त नकली तेल की कीमत लगभग लाखों रुपए बताई जा रही है। मधुबनी (बिहार) जिले के खजौली थाने के सुक्की निवासी सह कंपनी के मुख्य जांच अधिकारी रंजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने वीरेंद्र उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने कम्पनी के रणजीत कुमार सिंह के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। एफआईआर के अनुसार उक्त धंधेबाज लंबे समय से गहमर गांव में नकली जसमीन केश तेल का निर्माण कर रहा था। इस तेल को गहमर के ग्रामीण इलाकों के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार के बाजार में खपा रहा था।

इलाके में नकली जसमीन तेल बेचे जाने की सूचना के बाद जसमीन तेल बनाने वाली मैरिको कंपनी की एक टीम पिछले तीन महीने से गहमर व आसपास के बाजारों में सर्वे कर जानकारी ले रही थी। इस क्रम में टीम को पता चला कि गहमर हनुमान चबूतरा वार्ड चार में नकली जैसमिन तेल बनाई जा रही है।

मैरिको कंपनी के मुख्य जांच अधिकारी रंजीत सिंह ने गहमर प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय से मिलकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार की शाम पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर नकली डाबर आंवला केश तेल और मैरिको जसमीन केश तेल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। वहीं नकली तेल और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त किया। पुलिस ने आरोपित दुकानदार को दबोच लिया। विरेन्द्र उपाध्याय गहमर वार्ड चार स्थित अपने मकान में ही नकली तेल बनाने का काम करता था।

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मैरिको कंपनी के नकली जसमीन तेल का 2812 बोतल व 30020 पीस रैपर जब्त किया गया। गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि कंपनी के जांच अधिकारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है। आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

'