Today Breaking News

गाजीपुर​​ में झोपड़ी में लगी आग, 3 पशु जलकर मरे, सामान जलकर राख

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो विकासखंड क्षेत्र में झोपड़ी में आग लग गई। घटना सरदरपुर गांव की है। यहां के निवासी बहादुर चौहान के झोपड़ी में अचानक आग लग गई। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी डालकर काबू करने का प्रयास किया। तब तक उसके नीचे बंधे सात पशुओं में तीन पशुओं की मौत हो गई। जबकि चार पशुओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

सदरपुर गांव निवासी बहादुर चौहान के मड़ई में अज्ञात कारणों से मड़ई में आगने जलने लगा आसपास के ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किया। तब तक 7 पशुओं में 3 पशुओं की जान जा चुकी थी। चार पशु की हालत गंभीर है ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे। पशु अस्पताल के कर्मचारी ने झुलसे हुए पशुओं का इलाज किया।

लेखपाल ने मौका मुआयना करके जानकारी ली

प्रधान प्रतिनिधि विजय नारायण चौहान की सूचना पर हल्का लेखपाल संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर जली हुई झोपड़ी, चारपाई, पशुओं का चारा, व मृत पड़े पशुओं का जायजा लिया। घटना का मुआयना कर रिपोर्ट लगाने व शासन से मुआवजा दिलाने का पशु पालक परिवार को आश्वासन दिया।

बकरी पालन से करता है जीविकोपार्जन

आग कैसे लगी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। वहीं घटना को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक बकरियों का पालन करके परिवार का जीविकोपार्जन करता है।

'