Today Breaking News

Health Atm in Ghazipur: गाजीपुर में हेल्थ एटीएम से 10 मिनट में मिलेगी जांच रिपोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Health Atm in Ghazipur: गाजीपुर जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र के पास स्थापित हेल्थ एटीएम का उद्घाटन एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने किया। इससे मात्र दस मिनट में ही कई रिपोर्ट मरीज के हाथ में होगी। इस अत्याधुनिक सुविधा के बाद अब मरीजों को सामान्य जांच के लिए पैथोलॉजी केंद्र के बाहर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यहीं नहीं इस एटीएम द्वारा मरीज आंखों की भी जांच आसानी से करा सकता है।

Health Atm in Ghazipur
Health Atm in Ghazipur: गाजीपुर में हेल्थ एटीएम

गाजीपुर शहर सहित ग्रामीण इलाकों से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर जांच एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से लगातार ठोस कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत ही कालेज से संबंद्ध जिला अस्पताल परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र के पास हेल्थ एटीएम स्थापित कराया गया। साथ ही इसका ट्रायल भी किया गया।

उद्घाटन के बाद उपचार के लिए पहुंचे मरीजों ने अपने ब्लड का सैंपल देकर सामान्य जांच कराई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लगने लगी। मरीजों ने बताया कि यह एक बेहतर सुविधा है। इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजेश सिंह ने बताया कि एक बेहतर सुविधा मरीजों को प्रदान की जा रही है। सामान्य जांच के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

जिला महिला अस्पताल में भी होगा स्थापित

गाजीपुर। जिला अस्पताल में सफलता पूर्व संचालन के बाद अब हेल्थ एटीएम जिला महिला अस्पताल में स्थापित कराया जाएगा। साथ ही ब्लाक स्तरीय सीएचसी पर भी एटीएम लगाया जाएगा। खासकर ग्रामीण इलाकों के मरीजों को अब जांच के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और जेब भी ढीली नहीं करनी पड़ेगी।

ये सभी सामान्य जांच होगी

गाजीपुर। हेल्थ एटीएम में ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बाडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे। इसमें पैथोलाजी टेस्ट भी हो सकेंगे जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी हो सकेगी। साथ ही आंख की भी जांच मरीजों का आसानी से हो सकेगा।

'