Today Breaking News

गाजीपुर में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक - डेंगू से निपटने में सरकार पूरी तरह सक्षम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी में फैली डेंगू की बीमारी को लेकर बयान दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि डेंगू से निपटने में सरकार पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहाकि विपक्ष डेंगू को लेकर गलत प्रचार कर रहा है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 18 हजार के सापेक्ष अभी 7 हजार केस ही दर्ज हैं। उन्होंने दावा किया कि डेंगू को लेकर कोई पैनिक स्थिति नही है।

गाजीपुर से बलिया के लिए रवाना हो गए डिप्टी सीएम

भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ और माल्यार्पण कर हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया। बृजेश पाठक चार्टर्ड विमान से गोरखपुर से गाजीपुर पहुंचे थे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बलिया के लिए रवाना हो गए।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, सुनिल सिंह,प्रवीण सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रामनरेश अग्रवाल, सुरेश बिंद,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, गोपाल राय, अजीत सिंह, मनोज बिंद, हिमांशू राय,विवेकानंद पांडेय,निमेष पांडेय,राकेश राय,विष्णु सिंह,टुनटुन सिंह,देवप्रकाश देवा,मनिष वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

121 का सैंपल बीएचयू जांच के लिए भेजा

वहीं गाजीपुर जनपद में डेंगू के मामलों पर नजर डालें तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरगोविंद सिंह के मुताबिक बीते कल तक कुल 121 डेंगू सैंपल बीएचयू में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 90 के परिणाम प्राप्त हो गए हैं। प्राप्त जांच रिपोर्ट में 60 डेंगू के पॉजिटिव केस पाए गए हैं, वहीं अन्य जनपदों में गाजीपुर के 20 डेंगू पॉजिटिव मरीजों की सूचना मिली है। इस प्रकार कुल 80 डेंगू पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सभी स्वस्थ हैं।

'