Today Breaking News

जर्जर तार टूटकर गिरने से युवक समेत 2 बकरियों की मौत, बिजली विभाग से मुआवजे की मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर कोतवाली क्षेत्र के सेवराई गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब दरवाजे पर झाड़ू लगाते समय एचटी तार टूटकर एक व्यक्ति के ऊपर गिर गया। घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास में बंधी हुई दो बकरियां भी करंट की जद में आने से मर गईं।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बिजली विभाग को देते हुए बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। वहीं व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

घर के बाहर झाड़ू लगाते समय चपेट में आया

सेवराई गांव के चीरा का पोखरा निवासी सोनू राजभर (35) पुत्र अयोध्या राजभर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। मंगलवार की सुबह रोज की भांति दरवाजे पर साफ सफाई के लिए गली में झाड़ू लगा रहे थे। तभी ऊपर से गुजरा जर्जर एचटी तार टूटकर उनके ऊपर ही गिर गया। जिससे वह छटपटाने लगे। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह लाठी से मारकर तार को उनसे अलग कराया।

दो बकरियों की भी मौत हो गई

वहीं पास में बंधी दो बकरियां भी करेंट की जद आने से मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे सोनू राजभर को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिवारीजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी रीमा देवी और मां तेतरी देवी की रो रोकर बुरा हाल है। सोनू चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। इसके 2 पुत्र, सूरज 8 वर्ष एवं शिवम 5 वर्ष हैं।

परिजन बिजली विभाग से मांग रहे मुआवजा

पिता की मौत के बाद परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या आ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जर्जर तार बदलने की सूचना दी गई। लेकिन, उनके द्वारा इसे नहीं बदला गया। जिससे आज यह हादसा हो गया और एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। लोगों ने बिजली विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

'