Today Breaking News

तीन साल छुपकर किया प्यार, फिर प्रेमी के घर प्रेमिका का डेरा, ग्रामीणों ने समझा लड़की का गम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. मुरादाबाद के चौकी क्षेत्र सुरजन नगर के एक युवक का थाना स्योहारा क्षेत्र के एक गांव की युवती से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने सुरजन नगर में आकर अपने प्रेमी के घर डेरा डाल दिया और शादी की जिद करने लगी। तब ग्रामीणों ने शनिवार को सुरजन नगर के शिव मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया।

दोनों अपने परिवार से छिपकर आपस में मिलते जुलते थे। दो दिन पहले युवती अपने घर से चोरी छिपे सुरजन नगर में अपने प्रेमी के घर आ गई और शादी की जिद करने लगी। सूचना पर युवती के परिजन भी युवक के घर पहुंच गए। रिश्तेदार वह ग्रामीणों ने युवती को समझा बुझाकर घर जाने लिए कहा लेकिन युवती ने जाने से इनकार कर दिया। वह प्रेमी संग शादी करने की जिद कर ने लगी। 

लोगों के समझाने पर युवती ने हंगामा कर दिया। युवक-युवती दोनों एक ही बिरादरी के हैं। इस पर ग्रामीण और रिश्तेदारों दोनों की शादी कराने के लिए राजी हो गए। शनिवार को गांव लोगों के सामने शिव मंदिर सुरजन नगर में दोनों की शादी करा दी। इसके बाद युवती खुशी-खुशी ससुराल वालों के साथ चली गई।

'