गाजीपुर के अमृतांशु का NDA में हुआ चयन, आसपास के लोगों ने दी बधाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। अमृतांशु की इस कामयाबी पर उनके शुभचिंतकों और परिजनों में हर्ष का माहौल है। अमृतांशु मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा गांव के रहने वाले हैं।
सिंगेरा गांव निवासी अमृतांशु सिंह ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी की परीक्षा में 263वां रैंक प्राप्त किया है। अमृतांशु शुरू से ही मेधावी छात्र रहे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय मऊ से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद एनडीए की तैयारी में जुट गए।
सेना से रिटायर हैं पिता
अमृतांशु के पिता प्रथमेश सिंह सेना की नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद परिषदीय विद्यालय के अध्यापक पद पर तैनात हैं। अमृतांशु ने अपने सफलता का श्रेय अध्यापक पद से सेवानिवृत्त अपने दादा दयाशंकर सिंह समेत अन्य परिजनों को दिया है। अमृतांशु के चयन पर गांव सहित क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
लगन से मिलती है सफलता
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी की परीक्षा में 263वां रैंक हासिल करने वाले अमृतांशु ने बताया कि लक्ष्य बनाकर पूरी लगन से किसी भी कार्य में सफलता हासिल की जा सकती है।