Today Breaking News

गाजीपुर ट्रैफिक पुलिस ने 310 वाहनों का किया चालान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शासन के निर्देश पर यातायात माह में भी लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। 

हालांकि ट्रैफिक पुलिस की ओर से जुर्माना वसूलने के साथ चालान काटा जा रहा है। शनिवार को यातायात विभाग ने 310 वाहनों का चालान कर 26000 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों का पालन के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। 

राजस्व की बढ़ोतरी की जाएगी और इसका असर जनपद में जल्द ही दिखेगा। उन्होने लोगों से अपील किया हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, वहीं वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करें।

'