Today Breaking News

गाजीपुर क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक में 3.5 करोड़ की कार्ययोजना का मांगा प्रस्ताव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक गुरुवार को विकासखंड के सभागार में हुई। आगामी वित्त वर्ष में नई योजनाओं पर काम किया जाना है। इस पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर कराने पर जोर दिया गया। पिछली कार्रवाई की पुष्टि करते हुए तीन करोड़ 50 लाख की लागत से राज्यवित्त एवं 15वां वित्त से मिली धनराशि पर नए प्रस्ताव मांगे गए। 

बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों के सवालों का जवाब संबंधित विभाग के अधिकारियों की तरफ से दिया गया। बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 की कार्य योजना एवं मनरेगा के कार्य योजना एवं लेबर बजट बनाने पर विचार गया गया।

15वां वित्त आयोग की योजना पर विचार

कृषि कार्यक्रम, पशु पालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना पर विचार किया गया। पंचम राज्यवित्त, 15वां वित्त आयोग की योजना पर विचार किया गया। कुल 85 नए प्रस्ताव सदस्यों ने सदन के सामने रखे जिसे नई कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। 

मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने की तैयारी पर प्रकाश डालते हुए बीडीओ अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि ब्लाक 63 ग्राम पंचायत में शासन के मंशा अनुसार मनरेगा के तहत विकास कार्य चल रहा है। आगे यह कार्य और मजबूती से गतिशील होगा। गांव में चकरोड, पोखरा, पोखरी, तालाब, नहर रजवाहा, पौधारोपण के साथ अन्य विकास कार्य तेजी से होंगे। जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र सिंह, शैलेश यादव, पारसनाथ यादव, शशी प्रकाश सिंह, राधेश्याम यादव आदि रहे।

'