Today Breaking News

Ghazipur News: RPF ने अवैध ई टिकट के कारोबारी को पकड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ई टिकट के अवैध कारोबार को रोकने के लिए आरपीएफ टीम जुटी है। आरपीएफ ने चंदौली के कम्हरिया गांव के बाबा विश्वनाथ साइबर कैफे में छापेमारी कर केंद्र संचालक विनोद कुमार यादव को पकड़ा है। लैपटाप से 17000 हजार मूल्य के 21 ई टिकट बरामद हुआ। रेलवे पुलिस ने लैपटाप व प्रिंटर को सील कर दिया। 

मंगलवार को पीडीडीयू रेलवे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि उप निरीक्षक नवीन कुमार व टीम संग अवैध ई टिकट के खिलाफ अभियान चलाया गया। 

चंदौली जनपद के कंदवा थाना के कम्हरिया गांव के बाबा विश्वनाथ साइबर कैफे में छापेमारी कर केंद्र संचालक विनोद कुमार यादव को पकड़ा गया। उसके लैपटाप से विभिन्न स्टेशनों के 17 हजार मूल्य के 21 ई टिकट बनाए गए थे। पूछताछ में उसने बताया कि अपने पर्सनल यूजर आइडी से ई टिकट बनाकर 100 से 200 रुपये अधिक लेकर जरूरतमंदों को टिकट बेचता है। रेलवे एक्ट की संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।

'