अब गाजीपुर में गूगल मैप पर खोजें अपने नजदीक का शौचालय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Now Find Nearest Toilet in Ghazipur on Google Map: गाजीपुर नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में आप निकलते हैं और आप को शौच आ जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने गूगल से पूछ सकते हैं कि पास का शौचालय कहां है? गूगल आपको तुरंत आपके नजदीक के टॉयलेट का लोकेशन बता देगा। इसके लिए नगर पालिका व नगर पंचायतों में बने सार्वजनिक शौचालयों सहित मैप्स पर माल, पेट्रोल पंप, अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों आदि में पाए जाने वाले अन्य लूज शौचालयों को भी गूगल मैप पब्लिक टॉयलेट लोकेटर फीचर पर अपलोड कर दिया गया है।
भारत सरकार की एजेंसी क्वालिटी कंट्रोल काउंसिल ने पहले चरण में गाजीपुर को भी शामिल किया है। टॉयलेट का प्रयोग करने वाले उसके सफाई के आधार पर रेटिंग भी कर सकेंगे। गूगल मैप का इस्तेमाल लोगों द्वारा खूब किया जाता है। अनजान रास्तों पर जाने वाले लोग अक्सर गूगल मैप्स से मदद मांगते हैं। गूगल मैप्स आस-पास (Public Toilet NearBy) की फेमस लोकेशन और रास्ता बताने में मदद करता है।
गूगल मैप आपके लिए खोजेगा शौचालय (Find Nearest Toilet in Ghazipur on Google Map)
गूगल मैप आपको सार्वजनिक शौचालय लोकेटर आपके नजदीकी सार्वजनिक शौचालय या सुलभ शौचालय (Google Toilet Locator) को खोजने में आपकी सहायता करेगा। नगर पालिका क्षेत्र में बने आठ सामुदायिक, एक पिंक, 13 सुलभ के साथ पेट्रोल पंप, माल, अस्पताल आदि जगहों पर पड़ने वाले शौचालय जीटीएल पर अपलोड है। अभी नए बन रहे शौचालयों को भी अपलोड कर दिया जाएगा।
कैसे करें जीटीएल का प्रयोग
अपने फोन या फिर किसी डिवाइस पर गूगल मैप्स खोलें। अपने आस-पास एक सार्वजनिक शौचालय खोजें। आपको उनके पते और खुलने का समय के साथ आस-पास के स्थानों की एक सूची मिल जाएगी। आप टायलेट की रेटिंग भी देख सकते हैं।
इन्होंने कहा…
नगर पालिका सहित सभी नगर पंचायतों के भी शौचालयों को जीटीएल पर अपलोड कर दिया गया है। अब आपको कहीं भी शौच आने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है।