Ghazipur News: गाजीपुर जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी डेंगू की जांच, 3 से 4 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डेंगू के मरीजों को अब जांच की सुविधा राजकीय मेडिकल कालेज से संचालित जिला अस्पताल में मिलेगी। बीएचयू से जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन लग जाते थे, जबकि यहां रिपोर्ट तीन से चार घंटे में मिल जाएगी। यह जांच निशुल्क होगी।
डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अब तक करीब डेढ़ हजार लोगों की जांच हो चुकी है। किट से जांच के बाद संदिग्ध होने पर सैंपल बीएचयू भेजते है। वहां से फाइनल जांच रिपोर्ट आने के बाद डेंगू की पुष्टि होती है। बीएचयू में अब तक 121 सैंपल भेजे गए हैं। इसमें से 90 की रिपोर्ट आ गई है। इसमें 60 पाजिटिव हैं।
अब तक करीब 80 डेंगू के मरीज
नवंबर माह में जिला अस्पताल में अब तक करीब 80 डेंगू के मरीज मिले हैं। पिछले महीने में करीब 125 मरीज मिले थे। इलाज के बाद डेंगू के मरीज ठीक हो रहे हैं। बीएचयू से जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लग रहा है।
मरीजों की परेशानी को देखते हुए राजकीय मेडिकल कालेज ने डेंगू जांच के लिए मशीन की व्यवस्था की है। जल्द यह जांच होनी शुरू हो जाएगी। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि मशीन आ गई है। मशीन से जांच रिपोर्ट तीन से चार घंटे में मरीजों को मिलेगी। इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।