मेरी प्राथमिकता में है गाजीपुर: मनोज सिन्हा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मूकश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे और कई जगह जनता से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। सैदपुर, नंदगंज, गाजीपुर शहर समेत कई जगहों पर अपने शुभचिंतकों से संवाद किया। सैदपुर से लेकर मुहम्मदाबाद तक जगह जगह स्वागत से एलजी अभिभूत दिखे और जिले को अपनी प्राथमिकता बताया। सर्किट हाउस में करीबियों से मुलाकात की और जिले की राजनीतिक , सामाजिक गतिविधियों पर मंथन भी किया।
गाजीपुर में एलजी मनोज सिन्हा के पैतृक आवास पर मोहनपुरवा मुहम्मदाबाद पर 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक भागवत कथा पाठ का आयोजन किया गया है। एक नवंबर को पूजन में शिरकत करने के लिए एलजी सोमवार रात गाजीपुर पहुंच गए। भागवत, प्रसाद भोज अवसर की तैयारी तथा आत्मीय स्वजनों से कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया।
इससे पहले वाराणसी से आते समय टोल प्लाजा कैथी, सिधौना औडिहार, सैदपुर, पियरी, देवकली, पहाड़पुर, नन्दगंज, सहेड़ी, महाराजगंज भुतहियाटाड़ चौराहे पर जनपदवासियों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, विजय मिश्रा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, डा‘ विजय यादव, विनोद अग्रवाल, डा मुराहू राजभर, अखिलेश सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अजिताभ राय, अविनाश जायसवाल, पप्पू सिंह, चतुर्भुज चौबे, ओमप्रकाश तिवारी बच्चा रहे।