गाजीपुर में सड़कों पर छुट्टा पशुओं का जमावड़ा, राहगीर परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन की ओर से जनपद में छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के लिए निराश्रित गोआश्रय स्थलों का निर्माण कराया गया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाहीं के कारण निराश्रित पशु सड़कों पर घूम रहे है। इन पशुओं के सड़कों पर घूमने के कारण बाइक चालक सहित अन्य पशु चोटिल भी हो जाते है।
निराश्रित पशु शहर के चौराहों व गलियों के सड़कों डेरा जमाए हुए हैं। सड़कों पर घूमने के कारण जहां सड़क पर दुर्घटना के कारण बने हुई है। छुट्टा गोवंशों को पशु आश्रय स्थलों में संरक्षित करने का शासन का फरमान यहां हवाई साबित हो रहा है। सड़कों पर विचरण कर रहे ये गोवंश दुर्घटना के कारण बने हुए हैं।
झुंड के झुंड निराश्रित गोवंश जिस सड़क पर पहुंच जाते हैं वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शहर की सड़कें ही नहीं कई प्रमुख राजमार्गों पर भी इन आवारा पशुओं का डेरा जमा रहता है, जिससे राहगीर इनसे टकराकर घायल भी रहते हैं। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर दिनभर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। प्रशासनिक स्तर से इन निराश्रित गोवंशों को पशु आश्रय स्थल में संरक्षित करने के लिए शासन स्तर से फरमान जारी किया गया था।
नगरीय क्षेत्र में आवारा पशुओं को पशु आश्रय स्थल पर संरक्षित करने की जिम्मेदारी नगर पालिका व नगर पंचायत की है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत व बीडीओ की होती है। किसान अपनी फसल को बचाने के लिए रात-दिन रखवाली करने को मजबूर हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. शिवकुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाले निराश्रित पशुओं को गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित किया जाएगा।
इसके लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। वहीं नगरपालिका गाजीपुर के ईओ लालचंद सरोज ने कहा कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों व गलियों में अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़कर गौ आश्रय स्थल ले जाया जा रहा हैं। पशुओं को छुड़ाने के लिए जो लोग आ रहे हैं उनके उपर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।