Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली विभाग और विजिलेंस की रेड, 42 विद्युत चोरो पर FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महाराजगंज उपकेंद्र के ग्राम बवेड़ी, बुढनपुर में विजिलेंस एवं बिजली विभाग की टीम द्वारा रेड की गई। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शेखर सिंह ने बताया कि ग्राम बावेड़ी में 9 लोगों को बिना कनेक्शन लिए हुए अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया। वहीं, 10 लोगों को मीटर बाइपास करके विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया।

सभी लोगों के खिलाफ धारा 135 के तहत विजिलेंस थाना रौजा में एफआईआर कराई गई है। 9 लोगों पर पूर्व में बकाए पर कटी केबिल बिना बिल का भुगतान किए बगैर अवैध तरीके से जोड़ने पर धारा 138 (B) में भी एफआईआर कराई गई है।

7 लोगों को मीटर बाइपास करने वालो को पकड़ा

ग्राम बुढनपुर में कुल 7 लोगों को मीटर बाइपास कर विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया है।उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। जो भी 10 हजार से ऊपर के बकायेदार हैं, वे लोग तत्काल अपना बिल का भुगतान कर दें। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर स्वदेश सिंह, जेई पंकज चौहान, अवर अभियंता नीरज सोनी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

'