वाराणसी में पिता ने मासूम बेटी को चलती ट्रेन से फेंका, पति-पत्नी भी विवाद कर ट्रेन से कूदे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मिर्जामुराद क्षेत्र में बहेड़वा रेलवे हाल्ट के पास रविवार को दिन में दोपहर करीब 12 बजे ट्रेन में सफर के दौरान दम्पति के बीच विवाद हो गया। पति ने गुस्से में करीब तीन वर्षीय मासूम बच्ची रोजी को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इसके बाद दम्पति भी नीचे कूद गए।
इस मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवेचना के साथ ही दोनों घायलों को अस्पताल भेजा तो वहीं मृत बालिका के शव का पंचनामा भरने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि अस्पताल में पति की भी मौत हो गई।
वहीं इस दौरान बुरी तरह से जख्मी बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वहीं दोनों के ट्रेन से कूदने की जानकारी होने पर अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही हीरा (32) व जरीना (30) नामक पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। बेटी को फेंकने वाले पिता की मानसिक स्थिति कमजोर बताई गई है। वहीं इस घटना की जानकारी के बाद पूरी बोगी में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस के अनुसार बिहार में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थानांतर्गत भवानीपुर गांव निवासी मुख्तार का पुत्र हीरा अपनी पत्नी जरीना व पुत्री रोजी को साथ लेकर स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में दिल्ली से सवार होकर दरभंगा जा रहे थे। मंडुवाडीह -माधोसिंह रेलवे लाइन पर बहेडवा रेलवे हाल्ट के पास पति- पत्नी किसी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे। इसके बाद पिता गुस्से में आकर मासूम बेटी को ट्रेन से नीचे फेंक दिया।
बच्ची को फेंकने के बाद दम्पति भी नीचे कूद पड़े। घटना को देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर खजुरी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच बच्ची के शव को कब्जे में लेने के साथ ही दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया। पुलिस के अनुसार पति को अधिक चोंट आयी थी जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।