गाजीपुर में मनोज सिन्हा के पैतृक आवास पहुंचे राजनाथ सिंह, भागवत के समापन हुआ था आयोजन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के पैतृक आवास पर आयोजित सप्त दिवसीय भागवत के समापन पर कई राजनीतिक हस्तियों के आगमन हुआ। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद रहे। बृजेश पाठक ने एलजी के तौर पर मनोज सिन्हा के कार्यकाल की सराहना की।
मनोज सिन्हा के यहां आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करीब 45 मिनट के लिए रुके। उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मनोज सिन्हा ने देश को जम्मू और कश्मीर से जोड़ दिया है। गाजीपुर के लोगों को भी जम्मू कश्मीर में वही सुविधा मिल रही है। जो वहां के लोगों को मिलती है। धारा 370 और 35ए जब तक थी। तब जम्मू कश्मीर के लोगों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता था। लेकिन आज वहां के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है।
बृजेश पाठक ने कहा- कानून कर रहा अपना काम
मुख्तार अंसारी गैंग पर ईडी की कार्रवाई पर बृजेश पाठक ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। हमारी सरकार किसी के साथ पक्षपात नहीं करती है। जो कानून तोड़ेगा उसके ऊपर कार्रवाई होगी। डेंगू पर बोलते हुए कहा कि सभी जिले में इसके लिए अधिकारी को नियुक्त किया गया है। वहीं फर्जी अस्पतालों पर बोलते हुए कहा कि सब बंद होंगे।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी हुए शामिल
उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मनोज सिन्हा के पैतृक गांव पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा है और ग्रहण भी लगा हुआ है। ऐसे में गंगा के किनारे भागवत आयोजन में शामिल होना सौभाग्य की बात है। पराली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल मीडिया की समस्या है, यहां से बनारस तक कहीं पराली जलते मैंने नहीं देखा है।
1 सप्ताह चला श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
मनोज सिन्हा के पुत्र और बीजेपी नेता अभिनव सिन्हा ने कहा कि पिछले 1 सप्ताह से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चला रहा था और आज हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग प्रसाद ग्रहण करें। इसके लिए हमने प्रियजनों को आमंत्रित किया है।