Today Breaking News

आजमगढ़ में सनसनीखेज वारदात, टुकड़ों में मिली युवती की लाश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. राजधानी दिल्ली में लिव इन रिलेशन में रह रही श्रद्धा वाकर की हत्या से सनसनी फैली हुई है। 26 साल की श्रद्धा की हत्या कर उसके प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने शव के 35 टुकड़े कर कई जगहों पर फेंक दिए थे। अब इसी तरह की हत्या का मामला आजमगढ़ में सामने आया है। यहां सड़क किनारे स्थित एक कुएं में 25 वर्षीया एक युवती की लाश मिली है। टुकड़ों में मिली युवती की लाश से सनसनी फैली हुई है। युवती का सिर, हाथ और पैर अलग अलग कर दिए गए थे।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कुएं से शव को निकालकर पहाचन की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। युवती के शव पर कपड़े भी नहीं है। एक हाथ में उसने कड़ा और दूसरे में घड़ी पहन रखी है। इलाके के थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार शव दो दिन पुराना लग रहा है। 

बताया जाता है कि अहरौला क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के गौरी का पुरा में सड़क के किनारे कुएं से मंगलवार की सुबह लोगों को बदबू के साथ आसपास जानवरों के जुटने से शक हुआ। अंदर झांककर देखा तो वहां टुकड़ों में युवती का शिव दिखाई दिया। कुएं में युवती की लाश की जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। 

युवती की हत्या के बाद शरीर के टुकड़े किए गए या टुकड़े करते हुए बेरहमी से हत्या कर दी गई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। युवती का सिर धड़ से अलग था। दोनों हाथ और दोनों पैर भी अलग अलग थे। माना जा रहा है कि कहीं और हत्या के बाद यहां पर शव को ठिकाने लगाया गया है। पुलिस की पहले कोशिश युवती की पहचान की है।

थानाध्यक्ष योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शिनाख्त की कोशिश हो रही है। आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। गुमशुदा युवतियों के बारे में पता करने और उससे मिलान की भी कोशिश हो रही है। हत्या कब और कहां हुई यह भी मामले के खुलासे से ही होगा। शव दो दिन पुराना लग रहा है।    

क्या है दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड

दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना में एक युवक ने शादी के लिए दबाव बनाने पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े करके फ्रीज में रख दिया। बदबू न फैले इसके लिए अगरबत्तियां भी जलाता रहा। शव ठिकाने लगाने के लिए एक-एक कर उन्हें आसपास के इलाकों में फेंकता रहा। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव के टुकड़ों की तलाश हो रही है।

'