नशे में धुत स्कूल बस चालक ने ऑटो में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे 20 बच्चे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली के नगर पंचायत अजमतगढ़ में नशे में धुत स्कूल बस चालक ने खड़े आटो में टक्कर मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलटते-पलटते बची। बस में सवार लगभग 20 बच्चे बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। स्कूल बस चालक के नशे में होने की पुष्टि पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद की।
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बगहीडाड़ (Vedanta International school azamgarh) का चालक दिनेश यादव निवासी फरीदपुर पूनापार जीयनपुर आखीपुर बाजार से बच्चों को लेकर सुबह स्कूल जा रहा था। अजमतगढ़ बाजार में खड़े आटो में टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलटने से बची।
टक्कर होते ही बस में बैठे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने बस को रोक लिया और ड्राइवर की जमकर पिटाई की। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बस को कोतवाली ले गई। आटो चालक मोहम्मद नोमान निवासी राजीव नगर कस्बा अजमतगढ़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने स्कूल बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया जिसमें नशे में होने की पुष्टि हुई है। बस को सीज कर दिया। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि बस चालक पूरी तरह से नशे में धुत था।