डीएम ने कम वसूली होने पर आबकारी विभाग से मांगा स्पष्टीकरण - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कचहरी स्थित रायफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बुधवार की देर रात समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, वाणिज्य कर, नगर पालिका, नगर पंचायत, आडिट आपत्ति, अंश निर्धारण, आईजीआरएस, मोटर देय, खनन, काउण्डर फाईल, मण्डी समिति, मोटर कर के संबंध में जानकारी लिया।
डीएम ने राजस्व की कम वसूली होने पर आबकारी विभाग के अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण देन के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ती के कार्य जिन विभागों की ओर से किया जा रहा है, उनकी ओर से प्रत्येक माह लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। जिससे सभी विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन विभागीय अधिकारियों की ओर से राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी उसके संबंधित अधिकारी होंगे। उन्होने लंबित प्रकरण एवं विवादित प्रकरण, दाखिल खारिज सहित अन्य विवादित वादों का निस्तारण करने के लिए कहा।
उन्होने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी राजस्व वसूली का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर वसूली पूरी किया जाय। उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियों की ओर से शिकायतो का निस्तारण गुण एवं दोष के आधार पर कार्रवाई करते हुए कराने के लिए निर्देश दिया। सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व कार्यों में सभी अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाना चाहिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, डीएफओ सहित सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं पटल सहायक मौजूद रहे।