Today Breaking News

जिलाधिकारी ने विकास खंडों में विकास की प्रगति जांची - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के कचहरी स्थित राइफल क्लब में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्डो की प्रगति समीक्षा हुई। इसमें सभी अधिकारियों से ब्लाकों में कराये गये कार्यों की जानकारी लिया।

डीएम ने राज्य सरकार की ओर से छः आकांक्षात्मक विकास खण्ड रेवतीपुर, सादात, देवकली, बाराचवर, बिरनो, मरदह जिसका चयन प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में किया है। इनके ओर से कराये गये कार्यों की समीक्षा किया। इसके साथ हीं कम प्रगति वाले विकास खण्डो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 17 विभागों के लक्षित इंडिकेटर्स पर शत-प्रतिशत कार्य कराने का निर्देश दिया। 

उन्होने कहा कि प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डो में सादात प्रदेश में 17 वे रैंक, बिरनो 25वे, देवकली 36 वे, रेवतीपुर 59 वे, तथा मरदह 69 तथा बाराचवर सबसे पीछे 89 रैंक पर स्थित है। आकाक्षात्मक विकास खण्डो में स्वास्थ्य, कुपोषण, जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, कृषि, आधारभूत अवसंरचना सहित कई ऐसे मानक हैं जिन पर व्यापक स्तर पर काम किये जाने की आवश्यकता है। 

उन्होने मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कौशल विकास सहित विभिन्न पैरामीटर्स पर व्यापक कार्य कराते हुए प्रदेश मे चयनित आकाक्षांत्मक विकास खण्डो मे टॉप छः में स्थान बनाने की बात कही। सभी अधिकारियों को शासन की नीति के अनुरूप आकाक्षात्मक विकास खण्ड में विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। ये कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता का विषय है। 

आकांक्षात्मक ब्लाक को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। इसमें लापरवाही करने वाले संबंधितों के खिलाफ कार्यवाई तय है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता सहित सभी सम्बधिंत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

'