गाजीपुर में 810 छात्र-छात्राओं को मिले टेबलेट और स्मार्टफोन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण जनपद के महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलीटेक्निक संस्थानों आदि मे वितरण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
इस क्रम में जखनियां तहसील के ओमजी पीजी कॉलेज गौरा मे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की मौजूदगी मे आधा दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं मे कुल 810 स्मार्ट फोन वितरित किए गए।
तकनीक से जीवन हुआ आसान
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज आपने अपनी योग्यता के बल पर यह स्मार्टफोन प्राप्त किया है। आज के युग मे बिना तकनीकी के मानव जीवन यापन करना कठिन है। जब से इलेक्ट्रानिक डिवाइस हमारे जीवन मे आई है तब से हमारा जीवन आसान हो गया है। गुगल, यू-ट्यूब के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र मे यह तकनीकी बहुत ही लाभदायक है।
डिवाइस का न करें दुरुपयोग
जिलाधिकारी ने इस डिवाइस का कभी दुरूपयोग नहीं करने को कहा। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने स्मार्टफोन और टैबलेट पाने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी कॉलेजो के प्रधानाचार्य, उपजिलाधिकारी जखनियां, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष पिछड़ावर्ग कल्याण प्रभुनाथ चौहान, सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।