इंटरसिटी समेत छह ट्रेनें तीन महीने के लिए निरस्त, आठ के फेरे घटे, देखें लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. कोहरे का कहर अभी बढ़ा नहीं है लेकिन रेलवे ने ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू कर दिया है। संभावित कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों को करीब तीन महीने तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। कानपुर-प्रयागराज-चित्रकूट इंटरसिटी, वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता समेत अन्य ट्रेनें निरस्त की गई हैं। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, ट्रेन नंबर 22198 झांसी-कोलकाता 02 दिसंबर से 24 फरवरी 2023 तक, 22197 कोलकाता-झांसी चार दिसंबर से 26 फरवरी 2023 तक निरस्त की गई है।
इसके अलावा 22441 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल और 22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 एवं 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन 02 दिसंबर से एक मार्च 2023 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
कई ट्रेनों के फेरे घटाए गए
रेलवे ने आठ ट्रेनों के फेरे भी कम किए हैं। ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार, 11124 बरौनी-ग्वालियर दो दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12033/12034 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं चलेगी।
11109/11110 लखनऊ-झांसी तीन दिसंबर से 26 फरवरी 23 तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार और 12179/121780 झांसी-लखनऊ तीन दिसंबर से 26 फरवरी 2023 तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी।
कई ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण
ट्रेन नंबर 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस आगरा कैंट से मथुरा तक दो दिसंबर से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी। 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस मथुरा से आगरा कैंट के बीच पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक, 12279 झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस झांसी से ग्वालियर तक एक दिसंबर से 28 फरवरी 23 तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।