Today Breaking News

Ghazipur News: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को एसडीएम ने किया सीज, भारी जुर्माना ठोका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में अवैध बालू और मिट्टी खनन को लेकर प्रशासन की तरफ से रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके खनन माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से क्षेत्र में अवैध बालू और मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है।

दिलदारनगर थाना अंतर्गत फुली गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमानिया एसडीएम भारत भार्गव द्वारा अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ते हुए सीज कर दिया गया। एडीएम ने सीज की गई ट्रैक्टर ट्राली को दिलदारनगर पुलिस के हवाले करते हुए खनन एवं आरटीओ विभाग को अग्रिम कार्रवाई का निर्देश दिया है।

एसडीएम द्वारा हुई इस आवश्यक कार्यवाही से बालू और मिट्टी खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वही संबंधित लोगों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए थाना के फोन घनघना उठे। पुलिस ने बताया कि एसडीएम द्वारा कोई कार्रवाई में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है। जिसे थाने लाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

एसडीएम जमानिया भारत भार्गव किसी वाद के निस्तारण कार्य से निरीक्षण में जा रहे थे की फुली गांव के पास अवैध रूप से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को देखकर उनका पारा ठनक गया। मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़वाया और उसे सीज की कार्रवाई करते हुए दिलदारनगर थाने को सूचित कर दिया।

इस बाबत एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद में अवैध बालू और मिट्टी खनन पर रोक लगाई गई है। एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध बालू के साथ पकड़ा गया। खनन और आरटीओ विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। अगर किसी को इसमें दोषी पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 
 '