यूनियन बैंक के उप महाप्रबंधक पहुंचे गाजीपुर, स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में किया पौधरोपण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर आए केंद्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक केएस रावत व क्षेत्रीय प्रमुख धर्मेंद्र राजौरिया ने गाजीपुर में प्रशिक्षण परिसर में पौधरोपण किया। केंद्र की साफ-सफाई और सुंदरीकरण को देखकर उपस्थित कर्मचारियों की काफी सराहना भी किए। मालूम हो कि प्रशिक्षण केंद्र में 22 विषयों पर स्वरोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक अजीत प्रसाद ने बताया कि 35 महिलाओं के बैच को सिलाई में प्रशिक्षित करने का कोर्स सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है।प्रशिक्षुओं का रहना, खाना व प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है। प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को यूबीआई की तरफ न्यूनतम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है।
एक वर्ष में लोन चुकता करने पर ब्याज माफ
एक वर्ष की अवधि में लोन चुकता करने पर ब्याज पूरी तरह से माफ कर दिया जाता है। उपक्षेत्र प्रमुख सुनील कुमार, प्रभात सिन्हा, जिला प्रबंधक शिवकुमार, पंकज शर्मा, अशोक कुमार यादव, सन्तोष यादव आदि मौजूद रहे।