Dengue in Ghazipur: गाजीपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी, 69 मरीज मिले डेंगू पॉजिटिव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Dengue in Ghazipur: गाजीपुर में डेंगू से बचाव के लिए चिकित्सालय को अलर्ट रखा गया है। राजकीय चिकित्सालय एवं निजी पैथोलॉजी से डेंगू संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजे जा रहे हैं। हाल ही में भेजे गए 82 सैंपल में से 75 की रिपोर्ट आई है। जिसमें 50 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरगोविंद सिंह ने बताया कि सभी मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ हैं। जनपद के बाहर के चिकित्सालयों में उपचार के लिए गए मरीजों में से 19 मरीजों के डेंगू पॉजिटिव की सूचना प्राप्त हुई है। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 69 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मरीजों की स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी की जा रही है। सभी चिकित्सालय में जांच एवं उपचार के पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
तेज बुखार होने पर घबराएं नहीं
उन्होंने कहा है कि डेंगू के लक्षण जिसमें तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, उल्टी मितली की शिकायत हो तो घबराएं नहीं। अतिशीघ्र नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराए। प्लेटलेट्स का कम होना डेंगू का कोई लक्षण नहीं है। अन्य वायरल बीमारियों में भी प्लेटलेट्स कम हो सकता है जोकि बीमारी दूर होने से अपने आप बढ़ जाता है। लोग अपने शरीर को ढक कर रखें और घरों के अंदर तथा आसपास कहीं भी किसी भी प्रकार के बर्तन टायर ट्यूब कंटेनर प्लास्टिक के सामान कूलर फ्रिज के कंडेंसेशन प्लेट में पानी इकट्ठा न होने दें और उनकी नियमित सफाई करें।
डेंगू वाले मच्छर अंधेरे में रहते हैं
डेंगू फैलाने वाले मच्छर हमारे घरों के अंदर अंधेरे वाली जगह में ही रहते हैं और दिन में काटते हैं। यदि किसी को भी बुखार हो वह दिन में भी मच्छरदानी लगाकर सोए एवं पर्याप्त मात्रा में सुपाच्य भोजन करें। डेंगू स्वतः एक सप्ताह में ठीक हो जाने वाली बीमारी है। अत्यधिक प्रसार वाले प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी और लखनऊ आदि की यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें।