Today Breaking News

गाजीपुर में 23 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि, अस्पतालों में हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में बुधवार को डेंगू के 23 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दवा का छिड़काव कर मरीज के परिजनों की जांच की। करीब चार दिन पूर्व गाजीपुर से 30 मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए बीएचयू में भेजा गया था।

लगातार बढ़ते डेंगू के प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है अबतक डेंगू के 103 मरीज मिले है। अधिकारियों के अनुसार डेंगू जैसे रोग पर अंकुश पाने के लिए लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बीते दिनों ही शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक किया गया था। 

जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला अस्पताल में संदिग्ध डेंगू के 15 मरीज भर्ती है। इन मरीजों का इलाज चल रहा है। इन मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है। अस्पताल में 25 बेड का वार्ड बनाया गया है। वहीं सीएचसी पर पांच बेड आरक्षित किये गए है।

'