गाजीपुर में ट्रेन से गिरने पर हुआ हादसा, परिजन बोले- चौसा मेला से पशु खरीदने निकले थे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में पीडीडीयू-बक्सर रेलखंड के बारा-चौसा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक किनारे एक शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की जेब से पुलिस को 50 हजार की नगदी भी बरामद हुई है। मृतक के पास से मिले रेल टिकट एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची रेल पुलिस की जांच में मृतक की पहचान वाराणसी निवासी पशु कारोबारी व्यवसायी के रूप में की गई है। मृतक की जेब से 50 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद किया है। जिन्हें लेकर मृतक जनशताब्दी एक्सप्रेस से बक्सर स्टेशन जा रहा था। तभी कर्मनाशा पुल पार करते ही यह हादसा हो गया।
बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि मृतक की जेब से बरामद कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान वाराणसी निवासी बच्चन यादव (50) के रूप में की गई है। मृतक की जेब से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर की टिकट के साथ 50 हजार रुपए भी बरामद हुई। पशु का व्यवसाय करने वाले बच्चन यादव घर से पचास हजार रुपए लेकर यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित चौसा में लगने वाले पशु मेला में भैंस खरीदने के लिए निकले थे। तभी यह हादसा हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।